Easy Paneer Ghotala Recipe:वीकेंड पर समय मिलने पर हम सभी कुछ अलग ट्राई करते हैं। हालांकि आमतौर पर लोग शनिवार और रविवार को पनीर, राजमा और छोला बनाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये सभी डिशेज बना-बनाकर और खा-खाकर बोर हो जाते हैं। अब ऐसे में समझ ही नहीं आता है कि क्या नया ट्राई करें। इसके बाद भी कई बार परेशानी होनी कि रोजाना क्या-क्या बनाया जाए कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर किसी को पसंद आएं। कुछ समझ न आने पर कुछ समझ न आने पर वहीं पुराना खाना बनाते हैं। अगर आप अक्सर यह सोचकर परेशान होती हैं कि आज लंच में क्या बनाया जाए, तो पनीर घोटाला आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिसे आप रोटी, पराठा, नान या फिर चावल के साथ भी खा सकती हैं। इसका चटपटा और मसालेदार स्वाद आपकी भूख को और भी बढ़ा देगा, तो अब देर किस बात की नीचे जानें पूरी रेसिपी
इसे भी पढ़ें- पनीर से झटपट बनाएं ये 2 सब्जियां, रोटियों के साथ दोगुना हो जाएगा स्वाद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Image Credit- freepik
पनीर घोटाला बनाने की रेसिपी
पनीर घोटाला बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें।
अब एक बड़े पैन में 2 टीस्पून तेल गर्म कर इसमें मिर्च, लहसुन, और धनिया डालें।
इसके बाद आधा प्याज डालकर अच्छे से भूनें।
फिर फ्लेम को लो करते हुए हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला और 1 टीस्पून कसूरी मेथी डालकर सुगंध आने तक भूनें और मैश करें।
इसके बाद कद्दूकस किया हुआ पनीर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं
फिर 1 कप पानी डालकर 5 मिनट सब चीजों के अच्छे से मिलने तक अच्छी तरह से मिलाएं।
अब इसमें मक्खन और धनिया डालकर 2 मिनट तक पकाएं।
अच्छी तरह से मिलाकर उनके अच्छे से मिक्स होने तक इंतजार करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।