लोगों की जुबान हो या सोशल मीडिया हर कहीं इन दिनों भगवान राम के मंदिर की उद्घाटन की चर्चा हो रही है। एक ओर जहां अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं, वहीं समारोह को लेकर इन दिनों राम हलवा काफी ज्यादा चर्चे में है। मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की डेट 22 जनवरी रखी गई है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई मशहूर हस्तियां, मंत्री, राज्यों के प्रमुख और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। सभी चीजों के अलावा आजकल 7000 किलो का खास हलवा सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है। सभी इस 7000 किलो के राम हलवा के बारे में जानने के इच्छुक हैं, तो चलिए आपको बताएं इसके कुछ खास डिटेल
राम हलवा के बारे में
राम हलवा नागपुर के सेलिब्रिटी शेफ विष्णु मनोहर के द्वारा बनाया जा रहा है। इस हलवा के क्वांटिटी की बात करें तो यह 7000 किलो का होगा, जिसे 1.5 लाख भक्तों को खिलाने की उम्मीद है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। विष्णु मनोहर अपनी 12 हजार लीटर की क्षमता वाली विशेष कड़ाही लेकर जाएंगे, जिसमें राम लला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन के लिए 7000 किलो का प्रसाद बनाया जाएगा।
बता दें कि इस हलवा को बनाने के लिए अयोध्या में विशेष तैयारी की जाएगी। चूंकि यह कड़ाही इतनी बड़ी है कि इसे क्रेन से उठाया जाएगा। साथ ही इसके लिए विशेष चूल्हे और स्पैटुला की व्यवस्था की गई है। इसकी कलछी का वजन लगभग 12 किलो है, इस हलवा को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगा।
7000 किलो के राम हलवा बनाने की सामग्री लिस्ट
- 900 किलो सूजी
- 1000 किलो शक्कर
- 2000 लीटर दूध
- 2500 लीटर पानी
- 300 किलो ड्राई फ्रूट
- 75 किलो इलायची
- प्रसाद बनाने की तैयारी सुबह से शुरू हो जाएगी, जो कि प्राणप्रतिष्ठा समारोह तक बनकर तैयार रहेगी।
हलवा बनाने की विधि
- हलवा बनाने के एक कड़ाही में घी डालकर सूजी को सुनहरा होने तक भून लें।
- बारीक कटे हुए सूखे मेवे को भी घी में भुनकर सूजी में मिलाएं।
- दूध और पानी डालकर हलवा को पकने दें।
- स्वादानुसार चीनी और आधा चम्मच इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।
- हलवा जब पककर कड़ाही से अलग होने लगे तो प्लेट में निकालकर सर्व करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों