herzindagi
Unique paneer pakora

बच्चे-बड़े सब हो जाएंगे खुश...इस मानसून जरूर बनाएं टेस्टी Paneer Sutli Bomb, नोट करें रेसिपी

Paneer sutli bomb recipe in hindi: यदि आपको भी इस मानसून कुछ टेस्टी और बढ़िया खाने का मन हो रहा है तो झटपट बना लीजिए पनीर सुतली बम रेसिपी। यह डिश बच्चे से लेकर बड़े हर कोई बड़े चाव से खाएगा। यह टेस्टी पकौड़े खाते आप हर बार इन्हें बनाएंगी।
Updated:- 2025-07-19, 10:48 IST

बारिश के मौसम में गर्मागर्म चाय और पकौड़ों की महक से ही मुंह में पानी आ जाता है। दरअसल, मानसून का मौसम ही ऐसा होता है जिसमें हमें चटपटा खाने का बहुत मन करता है। ऐसे में पकौड़े ही बेस्ट ऑप्शन रहता है जिनको हर कोई बड़े चाव से खा भी लेता है। आमतौर पर जब पकौडे बनाने की बात होती है तो आलू, प्याज और पनीर ही जुबान पर आता है। ऐसे में हर बार वही बोरिंग एक जैसे पकौड़े देखकर मन भी ऊब जाता है तो उन्हें खाने का फिर से मन नहीं करता है। ऐसे में लगता है क्यों न कुछ एक्पेरिमेंट कर लिया जाए ताकि खाने में स्वाद बढ़ जाए।

अगर आप भी अक्सर किचन में कुछ न कुछ नया ट्राई करती रहती हैं तो आपको इसमें जाहिर सी बात है बहुत अच्छा लगता होगा। आज हम आपको ऐसी ही एक यूनिक रेसिपी बताने जा रहे हैं जो कि मानसून के लिए परफेक्ट है। जी हां आज हम आपको इस आर्टिकल में पनीर सुतली बम की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। जिसको खाने के बाद आपके घर में बच्चे से लेकर बड़ा हर कोई खुश हो जाएगा। यह रेसिपी खाने से ज्यादा देखने में बेहद सुंदर लगती है। नूडल्स और पनीर से बनी ये डिश सभी को बेहद पसंद आएगी। आइए फिर देख लेते हैं पनीर सुतली बम को बनाने की विधि।

पनीर सुतली बम रेसिपी

  • इसके लिए आपको पनीर लेकर उसको क्यूब के आकार में काट लेना है।
  • अब इस बाउल में दही, कॉर्न फ्लोर, देगी मिर्च, टोमैटो सॉस, शेजवान सॉस डालकर मिक्स करें।
  • फिर आपको इसमें नमक, काली मिर्च, चाट मसाला डालकर हल्का पानी डालकर मिला लेना है।
  • इस तैयार घोल में अब आप पनीर के कटे हुए क्यूब को डालकर मिक्स करके थोड़ी देर मेरिनेट होने दें।

paneer recipes for monsoon

  • दूसरी तरफ आपको पानी में नूडल्स डालकर उबाल लेने हैं।
  • उबल जाने के बाद इनको किसी स्ट्रेनर में छानकर अपनी अलग कर देना है।
  • अब आप पनीर का एक टुकड़ा उठाकर उसके ऊपर उबले हुए नूडल्स लेकर लपेटें।
  • एक तरफ कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें इन पकौड़ों को डालती जाएं।
  • सभी पनीर सुतली बम को अच्छी तरह सिक जाने के बाद इन्हें एक टिशू पेपर पर निकाल लें।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: शाम को मन करे कुछ अच्छा खाने का... झटपट बना लें Korean Veg Pancakes, नोट करें शेफ पंकज भदौरिया की रेसिपी

paneer sutli bomb recipe

  • अब आप इनके ऊपर लंबी कटी शिमला मिर्च, चाट मसाला से गार्निश करके टोमैटो सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

ये भी पढ़ें: खुशबू से पड़ोसी भी दौड़े चले आएंगे, जब रिमझिम बारिश के बीच बनाएंगी ये 2 तरह के लजीज पकौड़े

Image Credit: Freepik/shutterstock

पनीर सुतली बम Recipe Card

इन टिप्स से बनाएं पनीर सुतली बम

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 10 min
Servings: 6
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • पनीर- 400 ग्राम
  • नूडल्स- 1 पैकेट (उबले हुए)
  • कॉर्न फ्लोर- 2 चम्मच
  • काली मिर्च- 1/2 चम्मच
  • सेजवान सॉस- 1 चम्मच
  • चाट मसाला- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • दही- 2 चम्मच
  • तेल- फ्राई करने के लिए

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले पनीर को क्यूब में काटकर रख लेना है।

  2. Step 2:

    अब एक बाउल में कॉर्न फ्लोर दही, देगी मिर्च, टोमैटो सॉस, सेजवान सॉस और मसाले डालें।

  3. Step 3:

    इसमें अब थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें और पनीर के क्यूब डालकर मेरिनेट होने दें।

  4. Step 4:

    फिर आप एक बर्तन में नूडल्स डालकर उन्हें भी उबाल लें।

  5. Step 5:

    पनीर के मेरिनेट क्यूब को निकालकर उनके ऊपर नूडल्स लपेटें।

  6. Step 6:

    अब कड़ाही में तेल गर्म करके इन पकौड़ों को सेंक लें।

  7. Step 7:

    सिक जाने के बाद टिशू पेपर पर सभी को निकालें।

  8. Step 8:

    अब तैयार पनीर सुतली बम को शिमला मिर्च और चाट मसाला से गार्निश करके टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।