herzindagi
masala chai panna cotta recipe main

वेट लॉस के लिए मसाला चाय पन्ना कोटा घर में मिनटों में बनाएं, जानें रेसिपी

अगर आप वेट लॉस रेसिपी की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में एक्‍सपर्ट की बताई मसाला चाय पन्ना कोटा की रेसिपी ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2021-06-29, 10:56 IST

चाहे आपको स्लिम होना हो, बॉडी को टोन-अप करना हो या आप वजन कम करना चाहती हैं, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हेल्‍दी डाइट के लिए प्रोटीन सबसे महत्वपूर्ण मैक्रो-पोषक तत्व है। इसलिए हम आपको रेसिपी ऑफ द डे में मसाला चाय पन्‍ना कोटा की रेसिपी बता रहे हैं। इस आसान व्हे प्रोटीन रेसिपी के बारे में हमें माईप्रोटीन के ब्रांड इन्फ्लुएंसर अभिषेक भंडारी जी बता रहे हैं। यह रेसिपी आपको अपने जिम वर्कआउट से उबरने में मदद कर सकती है, आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराती है और आपकी बॉडी को एक्‍टिविटी करने के लिए आवश्यक एनर्जी देती है। तो देर किस बात की आइए इस रेसिपी के बारे में विस्‍तार से जानें।

तरीका

  • जिलेटिन को 30 मिलीलीटर पानी में हाइड्रेट करें और इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर दूध और चीनी को एक साथ मिलाएं और मीडियम आंच पर चीनी घुलने तक पकाएं।
  • अब इसे आंच से उतारें और जिलेटिन डालें। जब जिलेटिन अच्छी तरह से घुल जाए, तब उसमें कोकोनट क्रीम और व्हे प्रोटीन डालकर अच्छी तरह से मिला लें ताकि गांठ न रहे। नारियल का दूध आप रात-भर ठंडा करके सुबह मोटे हिस्से का उपयोग कर सकती हैं।
  • अब मिश्रण को छान लें और सांचे या गिलास में डालकर सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

मसाला चाय पन्ना कोटा Recipe Card

मसाला चाय पन्ना कोटा घर में मिनटों में बनाएं

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 5 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Beverages
Calories: 100
Cuisine: Indian
Author: Pooja Sinha

Ingredients

  • दूध- 90 मिली
  • कोकोनट क्रीम- 60 ग्राम
  • शहद- 15 ग्राम
  • मसाला चाय व्हे प्रोटीन- 1 स्कूप
  • जिलेटिन पाउडर- 3 ग्राम

Step

  1. Step 1:

    जिलेटिन को पानी में हाइड्रेट करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।

  2. Step 2:

    फिर दूध और चीनी को मिलाकर घुलने तक पकाएं।

  3. Step 3:

    आंच से उतारकर जिलेटिन डालें और फिर कोकोनट क्रीम और व्‍हे प्रोटीन डालें।

  4. Step 4:

    अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। आपकी मसाला चाय पन्ना कोटा तैयार है। गिलास में डालकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।