सभी राज्यों की अपनी अपनी अलग-अलग संस्कृति होती है। किसी राज्य में गणेश उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है, तो कहीं दुर्गा पूजा को। भारत में सभी राज्यों में किसी न किसी त्यौहार को बहुत ही धूम-धाम और अनोखे तरीके से मनाते है। छत्तीसगढ़ में भी एक त्यौहार है जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में हरतालिका तीज को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार में हरतालिका तीज का व्रत रखने के लिए सभी बेटियां अपने अपने मायके जाती हैं। मायके में तीज का व्रत रखती हैं और दूसरे दिन व्रत खोलती हैं।
मायके वाले बेटी के लिए कपड़े और गहने भी खरीदते हैं। जब इस त्यौहार में बेटियां मायके आती हैं, तो माताएं घरों में कई तरह के पकवान और व्यंजन बनाती हैं। लेकिन इन सभी में खास है ठेठरी और खुरमी व्यंजन जो कि पोला त्यौहार यानी भाद्र मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है, उसके लिए बनाया जाता है। यह एक ऐस व्यंजन है जो खास तौर पर तीज और पोला के अवसर पर बनाया जाता है, तो चलिए जानें इन दोनों स्पेशल व्यंजन के बारे में।
ठेठरी बेसन से बनने वाली एक नमकीन व्यंजन है। ठेठरी बनाने के लिए आटा को नमक पानी और अजवाइन डालकर बहुत ही सख्त गूंथा जाता है। फिर इसे हाथों से बेलकर चकली के आकार में डिजाइन दिया जाता है। फिर धिमी आंच में तेल में सेक कर इसे ठंडा करके खाया जाता है। इसे स्नेक्स के रूप में भी खा सकते हैं और लंबे समय के लिए भी स्टोर कर सकते हैं। ठेठरी को सेहत के लिए भी अच्छा माना गया है क्योंकि इसमें अजवाइन (अजवाइन के फायदे) और हींग होता है, जो पाचन के लिए बढ़िया माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के दिन क्या करें और क्या न करें
खुरमी ठेठरी के साथ खाने वाली एक मीठी व्यंजन है। इसे चावल के आटे, गेहूं के आटे और गुड़ पानी से बनाया जाता है। दो भाग गेहूं में एक भाग चावल आटा मिलाकर उसमें घी का मोयन डाला जाता है। जिसके बाद गुड़ पानी के मिश्रण से आटा गूंथा जाता है। आटा गूंथने के बाद इसे गोल-गोल छोटी-छोटी बिस्कीट (होममेड बिस्कीट रेसिपी) का आकार दिया जाता है फिर इसे तेल में सेककर गरमा गरम परोसा जाता है। इसे लोग ठेठरी के साथ खाते हैं और नमकीन और मीठे का यह बढ़िया कॉम्बो है।
इसे भी पढ़ें: तीज व्रत में एनर्जी लाने के लिए बनाएं ये हेल्दी डिशेज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।