Healthy Lunch Box Recipe: बच्चों को हर दिन कुछ नया और टेस्टी चाहिए होता है। ऐसे में एक मॉम की हर दिन यही प्रॉब्लम होती है कि आखिर बच्चों को रोजाना लंच बॉक्स में क्या ऐसा बनाकर दिया जाए जो कि उनको खाने में स्वादिष्ट तो लगे साथ ही वो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद भी हो। अधिकतर बच्चे हेल्दी चीजें जैसे हरी-सब्जियां आदि खाने में आनाकानी करते हैं ऐसे में उनको हर चीज खिलाना एक बड़ा टास्क होता है। ऐसे में मम्मियां बच्चों को दूसरे तरीके से उन चीजों को खिलाने का प्रयास करती हैं ताकि वो उसको खुश होकर खा लें और वो उनकी सेहत के लिए भी लाभकारी हो।
यदि आपके साथ भी बच्चों के लंच बॉक्स को लेकर हर दिन यही समस्या आती है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं किड्स स्पेशल लंच बॉक्स रेसिपी हेल्दी स्प्राउट्स लॉलीपॉप। जिसको आप आसानी से बनाकर बच्चों को खिला सकती हैं। यह रेसिपी देखते ही बच्चों को खाने के मन करेगा। यह दिखने में जितनी यूनिक लगती है वहीं खाने में इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है। स्प्राउट्स और पनीर के मिश्रण से यह और भी ज्यादा हेल्दी हो जाती है। आइए फिर बिना देर किए जल्दी से जान लेते हैं इसको बनाने का तरीका।
हेल्दी स्प्राउट्स लॉलीपॉप रेसिपी
आवश्यक सामग्री
- मिक्स अंकुरित स्प्राउट्स- 1 बड़ा बाउल
- पनीर- 100 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
- उबले हुए आलू- 2 बड़े (मैश किए हुए)
- चाट मसाला- 1 टेबलस्पून
- नमक- स्वादानुसार
- नींबू का रस- 1 टेबलस्पून
- ऑरिगेनो- 1 टेबलस्पून
- ब्रेड क्रम्स
- आइसक्रीम स्टिक
बनाने की विधि
- इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले अंकुरित स्प्राउट्स को हल्का उबाल लें।
- फिर आप इसमें उबले हुए आलू को छीलकर मैश करें।
- इसके बाद पनीर को लेकर कद्दूकस करके इस मिश्रण में मिला दें।
- अब आप इसमें नमक, चाट मसाला, ऑरिगेनो और नींबू डालें और फिर मिक्स करें।
- इस मिश्रण से अब आप गोल शेप देकर बॉल्स बना लें।
- इन बॉल्स को आपको ब्रेड क्रम्स में मिलाना है।
- फिर आप इसमें आइसक्रीम स्टिक को एक साइड लगाएं।
- सभी बन जाने के बाद गैस पर कड़ाही रखकर उसमें तेल डालकर गर्म करें।
- अब आप इनको तेल गर्म हो जाने के बाद डीप फ्राई करें।
- ब्राउन होने तक सिक जाने पर प्लेट में निकालें।
- अब बटर पेपर एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टोमैटो सॉस के साथ लंच बॉक्स पैक करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों