herzindagi
kaju keema making tips in hindi

शादी वाला काजू कीमा बनना हुआ आसान, फॉलो करें ये टिप्स

अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन हैं, तो एक बार काजू कीमा बनाकर ट्राई करें। इसे बनाना न सिर्फ आसान है, बल्कि चुटकियों में तैयार भी किया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं।&nbsp; &nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-16, 13:00 IST

मुस्लिम वेडिंग भी बहुत खास तरीके से की जाती है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन कई रीति-रिवाजों का हिस्सा बनते हैं। शादी किसी की भी हो..लेकिन तैयारियां कई दिन पहले से तैयार हो जाती हैं। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम शादी के आउटफिट्स, शादी की लोकेशन और फूड मेन्यू आदि सब कुछ अच्छा हो, खासकर फूड मेन्यू। 

फूड मेन्यू अगर अच्छा हो तो शादी यादगार बन जाती है। अगर आप मुस्लिम शादी में गए हैं, तो यकीनन आपने लजीज व्यंजन खाए होंगे। हालांकि, शादी में ज्यादा व्यंजन खाए नहीं जाते और घर आकर भूख लगती है। ऐसे में घर पर फूड मेन्यू तैयार करना इतना आसान नहीं होता, एक बार हम कोरमा आसानी से बना लेते हैं। 

मगर काजू कीमा जैसे व्यंजन को बनाना आसान नहीं है। ऐसे में अगर आप घर पर काजू कीमा बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं। 

हाथ से कूटा हुआ खरीदें कीमा 

Kaju keema making tips ()

जब भी आप मार्केट से मटन खरीदने के लिए जाएंगे, तो कोशिश करें कि कीमा ज्यादा बारीक ना हो। इससे कीमे का स्वाद अच्छा नहीं आएगा और धोने में भी आपको परेशानी होगी। बारीक कीमा अक्सर छ्लनी से बाहर निकलता है, जिससे डिश में स्मेल आने का खतरा भी बढ़ जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें- देग का चिकन कोरमा घर पर बनाना हुआ आसान, फॉलो करें ये टिप्स

इसलिए बेहतर होगा कि आप बारीक कीमा खरीदने से बचें और हाथ से कूटा हुआ मोटा कीमा ही खरीदें। हालांकि, आप कीमा धोने के बाद बारीक कर सकते हैं। बारीक करने के बाद कीमा धोने की गलती न करें। 

दही से काजू कीमा बनेगा स्वादिष्ट

काजू कीमा स्वादिष्ट बनाने के लिए टमाटर की जगह दही का इस्तेमालकरें। ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज से कीमा मीठा हो सकता है, लेकिन दही डालने से इसका स्वाद सही हो जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस एक बाउल में दही निकलें और अच्छी तरह मिलाकर कुकर या पतीली में डाल दें। बस आपका काम हो गया है।

काजू कीमा बनाने के बाद डालें

Kaju keema making tips in hindi

यह बहुत कम लोगों को पता है कि काजू कीमा बनाने के लिए पहले कीमा बनाना पड़ता है। फिर इसके बाद ही कीमें में काजू डालने होते हैं, वर्ना काजू ज्यादा पक जाएंगे और इसका स्वाद भी खराब हो जाएगा। 

इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले मसाला भुनें और फिर कीमा डालकर पकाएं। पकाने के बाद हल्की आंच पर रखें और फिर काजू डालें। काजू डालने के कुछ देर ढककर पकाएं और फिर सर्व करें। 

हरा धनिया और हरी मिर्च डालना है जरूरी 

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हरा धनिया या हरी मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। मगर जब काजू कीमे की बात आती है, तो कई लोग हरी मिर्च का इस्तेमालनहीं करते हैं। आप ऐसा न करें क्योंकि हरा धनिया और हरी मिर्च फ्लेवर और कलर लाने का काम करेगा। 

बेहतर होगा कि देग में हरी मिर्च का दरदरा पेस्ट डालें और ऊपर से हरा धनिया गार्निश करें। ऊपर से गार्निश किए हुआ हरा धनिया खाने में बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन हां आपको सिर्फ पत्ते इस्तेमाल करने होंगे।  

तेल सही मात्रा में डालें 

नॉन वेज बनाते वक्त तैरता हुआ तेल इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। अगर ज्यादा तेल नहीं होगा, तो स्वाद नहीं आएगा और आपको खाने में भी दिक्कत नहीं होगी। इसलिए अगर आप 1 किलो कीमा बना रहे हैं, तो कोशिश करें इसमें 2 कप तेल डालें।

इसे जरूर पढ़ें- Iftar Hacks: इफ्तार में नहीं खाने तले हुए पापड़, तो फॉलो करें ये हैक्स 

साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि तेल को पहले ही पका लिया जाए, वर्ना कीमे से कच्चे तेल की आएगी। इसलिए पहले तेल को पका लें और फिर कीमा डालकर भुनें। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@maxresdefault) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।