हम एक बार फिर से आपके लिए कोरियन रेसिपी लेकर आए हैं। यह रेसिपी कोरिया में बनाना शेक के नाम से मशहूर है, जिसे गोबलिन में भी दिखाया गया है। वैसे यह ड्रामा बहुत ही लोकप्रिय है, अगर आप मैजिक और फैंटेसी से भरपूर कोई खास कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो आपको गोबलिन जरूर देखना चाहिए। गोबलिन को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
प्यार की कहानी पर बनी यह कहानी आपको भी इमोशनल कर देगी। इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं। मैंने भी इस ड्रामे को देखा है, जिसमें काफी मजा आया और हमने काफी सीखा। गोबलिन के बाद से ही इस कोरियाई ड्रिंक ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। हालांकि, केले की ड्रिंक आपको बहुत कॉमन नाम लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए इसे बनाने का तरीका और स्वाद बिल्कुल अलग है।
गोबलिन ड्रामा के अलावा, गार्जियन में हमने जी यून-टेक) को भी हमेशा इस ड्रिंक को पीते देखा है। अगर आप चाहें तो इस ड्रिंक को घर पर भी आसानी से बना सकते हैं, बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
इस ड्रिंक के बारे में जानें
यह कोरिया का फेमस ड्रिंक है, जिसे केले और दूध की मदद से तैयार किया जाता है। यह ड्रिंक स्वाद के साथ-साथ आपको हेल्थ भी प्रदान करता है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केला एक हेल्दी फल है। विशेषज्ञों का को मानना है कि हजारों रुपये की दवाई खाने से ज्यादा अच्छा है रोज एक केला खाएं।
इसे जरूर पढ़ें-सावन व्रत के लिए बनाएं केले से ये स्वीट डिशेज
केला खाने वालों का एनर्जी लेवल पूरे दिन बना रहता है। इसमें विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है। इस कारण ही एथलीट इसे खाते हैं। इसे दूध के साथ खाने से पतले लोगों का वजन आसानी से बढ़ जाता है।
बनाना मिल्क की रेसिपी
दूध का स्वाद कई लोगों को पसंद नहीं आता है। इसलिए केले को दूध के साथ मिलाकर बनाना शेक बनाएं और रोज सुबह पिएं। इस शेक को आप किसी भी मौसम में पी सकते हैं। इसे आप ठंड में अपने बच्चे को रोज सुबह पिलाएं। इसे पीने से आपका बच्चा हेल्दी होता है। इस की रेसिपी भी आसान है जिसके कारण आप बिना कोई परेशानी के इसे सुबह-सुबह बना सकते हैं।
सामग्री
- 3- पके केले (छिले और कटे हुए)
- 1 कप- दूध (पूरा दूध)
- आधा कप- चीनी
- 1/4 चम्मच- वेनिला अर्क
विधि
- सबसे पहले केले को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
- फिर इसे ग्राइंडर में डालें।
- जब केला अच्छी तरह से मैस हो जाए तो उसमें इलाइची, चीनी और जायफल डाल दें।
- फिर दूध डालें और एक बार ग्राइंडर चला लें। जब चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो ग्राइंडर बंद कर दें।
बनाना मिल्क बनाने के टिप्स
- इस ड्रिंक को बनाने के लिए जरूरी है कि आप फ्रेश केले का इस्तेमाल करें। साथ ही, ध्यान रखें कि इसमें इस्तेमाल होने वाला केला सड़ा हुआ बिल्कुल भी न हो, वर्ना आपको दिक्कत हो सकती है।
- ड्रिंक बनाने के लिए उबला हुआ दूध इस्तेमाल करें। वहीं, अगर आप चाहें तो ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप चाहें तो मैश करके केले का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप ग्राइंडर का इस्तेमाल करें।
- शेक का स्वाद बढ़ाने के लिए आप कोको पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो कोरियन चॉकलेट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों