हम एक बार फिर से आपके लिए कोरियन रेसिपी लेकर आए हैं। यह रेसिपी कोरिया में बनाना शेक के नाम से मशहूर है, जिसे गोबलिन में भी दिखाया गया है। वैसे यह ड्रामा बहुत ही लोकप्रिय है, अगर आप मैजिक और फैंटेसी से भरपूर कोई खास कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो आपको गोबलिन जरूर देखना चाहिए। गोबलिन को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
प्यार की कहानी पर बनी यह कहानी आपको भी इमोशनल कर देगी। इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं। मैंने भी इस ड्रामे को देखा है, जिसमें काफी मजा आया और हमने काफी सीखा। गोबलिन के बाद से ही इस कोरियाई ड्रिंक ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। हालांकि, केले की ड्रिंक आपको बहुत कॉमन नाम लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए इसे बनाने का तरीका और स्वाद बिल्कुल अलग है।
गोबलिन ड्रामा के अलावा, गार्जियन में हमने जी यून-टेक) को भी हमेशा इस ड्रिंक को पीते देखा है। अगर आप चाहें तो इस ड्रिंक को घर पर भी आसानी से बना सकते हैं, बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
यह कोरिया का फेमस ड्रिंक है, जिसे केले और दूध की मदद से तैयार किया जाता है। यह ड्रिंक स्वाद के साथ-साथ आपको हेल्थ भी प्रदान करता है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केला एक हेल्दी फल है। विशेषज्ञों का को मानना है कि हजारों रुपये की दवाई खाने से ज्यादा अच्छा है रोज एक केला खाएं।
इसे जरूर पढ़ें- सावन व्रत के लिए बनाएं केले से ये स्वीट डिशेज
केला खाने वालों का एनर्जी लेवल पूरे दिन बना रहता है। इसमें विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है। इस कारण ही एथलीट इसे खाते हैं। इसे दूध के साथ खाने से पतले लोगों का वजन आसानी से बढ़ जाता है।
दूध का स्वाद कई लोगों को पसंद नहीं आता है। इसलिए केले को दूध के साथ मिलाकर बनाना शेक बनाएं और रोज सुबह पिएं। इस शेक को आप किसी भी मौसम में पी सकते हैं। इसे आप ठंड में अपने बच्चे को रोज सुबह पिलाएं। इसे पीने से आपका बच्चा हेल्दी होता है। इस की रेसिपी भी आसान है जिसके कारण आप बिना कोई परेशानी के इसे सुबह-सुबह बना सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- केला खरीदते वक्त आप भी रखें इन विशेष बातों का ध्यान
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।