किचन में सबसे ज्यादा जरूरी सामानों में से गैस एक है। क्योंकि इसका इस्तेमाल महिलाएं लगभग पूरे दिन कुछ न कुछ बनाने के लिए करती हैं। लेकिन कई बार जल्दबाजी में खाना गैस पर गिर जाता है या फिर बेध्यानी में तेल का पूरा डिब्बा पलट जाता है। गैस स्टोव के अंदर तेल गिरने के कारण कई परेशानियां पैदा हो जाती हैं जैसे कई गैस स्टोव हल्के जलते हैं, तो कई स्टोव जलते-जलते बीच में बंद हो जाते हैं।
हालांकि, महिलाएं बर्नर साफ कर लेती हैं लेकिन तेल पूरी तरह से साफ नहीं होता या बर्नर के छेद बंद हो जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इस लेख में बताए गए टिप्स और हैक्स आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं गैस बर्नर को इंस्टैंट साफ करने का तरीके-
विनेगर और पानी से करें साफ-
- बर्नर से तेल के दाग साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें। (इन आसान तरीकों से हटाएं दीवार पर लगे तेल के दाग)
- फिर इसमें आधा कप विनेगर और आधा कप पानी डालें और इसे अच्छी मिक्स कर लें।
- अब इसमें गैस के बर्नर डालें और 10 मिनट के लिए ऐसी छोड़ दें।
- इसे पानी से निकलकर सूखने के लिए छोड़ दें।
- बस आपके बर्नर साफ हैं।
एक पैकेट ईनो आएगा काम-
- सबसे पहले आपको एक कटोरी में गरम पानी लेना है। (चूल्हे को साफ करने के 5 टिप्स)
- इसके बाद आप पानी में ईनो डालें।ईनो के पानी में बर्नर डीप करें और 15 मिनट के लिए रख दें।
- 15 मिनट बाद आपके बर्नर बिल्कुल साफ हो चुके होंगे।
- अगर आप हर 15 दिन में अपना गैस बर्नर साफ करती हैं, तो आपको ब्रश से उसे साफ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
एक चम्मच बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल-
- इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक छोटी कटोरी लें।
- फिर इसमें एक कप गर्म पानी डाल दें और 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें।
- कुछ मिनट के लिए आपके बर्नर को इस मिश्रण में रहने दें।
- फिर धोने के बाद इसको साफ कपड़े से साफ कर लें।
आपको यह किचन हैक्स अच्छे लगे हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। साथ ही इसी तरह के और भी रोचक और आसान किचन हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।