how to prevent rice from turning soggy in winter know easy hacks

कुकर का ढक्कन खुलने के कुछ घंटों बाद ही चावल हो जाते हैं सख्त? अपनाएं दादी मां वाला घरेलू नुस्खा; सर्दियों में रहेंगे एकदम Soft

चावल टाइट या रुखा होने का कारण कई लोग इसे चावल की क्वालिटी, पानी की मात्रा या कुकर की गलती मान लेते हैं, जबकि असल वजह मौसम और तापमान से जुड़ी होती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 19:27 IST

चावल टाइट क्यों हो जाते हैं? सर्दियों में हर किसी को यह शिकायत रहती है। कुकर जैसे ही खुलता है, कुछ घंटों के लिए चावल फ्रेश और सॉफ्ट रहते हैं, लेकिन ढक कर रखने के बाद भी यह ठंडा होने के बाद टाइट हो जाता है। चावल का टेक्सचर बदल जाता है, वे रुखे-रुखे और सख्त से महसूस होते हैं, और खाने का मन भी नहीं करता। ठंड के मौसम में हवा आमतौर पर ज्यादा शुष्क होती है, जिससे पके हुए चावल अपनी नर्माहट जल्दी खो देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चावल के सख्त होने का कारण विस्तार से बताएंगे और कैसे दादी मां वाला घरेलू नुस्खा आपके काम आएगा इसके बारे में आप पढ़ सकते हैं।

सर्दियों में चावल सॉफ्ट बनाने का घरेलू नुस्खा

  • इसके लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धो लें।
  • अब आप इसे 15 से 20 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगो कर छोड़ दें।
  • इसके बाद कुकर में चावल डालें और इसमें 1 छोटा चम्मच देसी घी या तेल मिलाएं।
  • कुकर बंद करें और चावल सामान्य तरीके से पका लें।
  • अब चावल पकाते समय पानी चावल से थोड़ा ज्यादा रखें
  • सीटी आने के बाद गैस बंद करें, लेकिन कुकर तुरंत न खोलें।
  • 5-10 मिनट तक उसे अपने आप ठंडा होने दें।
  • फिर कुकर खोलेंगे, तो यह टाइट नहीं बनेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- चावल का आटा आप भी घर पर आसानी से बना सकती हैं, जानिए कैसे

how to prevent rice from turning soggy in winter know easy hacks 1

धीमी भाप में रख दें

  • चावल सॉफ्ट बनाने का एक और अच्छा तरीका यह है कि आप पानी डालने के बाद तुरंत कुकर बंद न करें।
  • पहले आप थोड़े देर कुकर पर ऐसे ही ढक्कन ढक कर भाप बनने के लिए छोड़ दें।
  • इससे चावल सॉफ्ट बनते हैं, यह नुस्खा भी आपके काम आएगा।

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं चावल की मदद से तैयार की जाती है ये चीजें?

how to prevent rice from turning soggy in winter know easy hacks

चावल को हमेशा ढककर रखें

  • चावल बनने के बाद इसका ढक्कन कभी भी खुला न छोड़ें।
  • इसके साथ ही आपको चावल को फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए।
  • मौसम ठंडा होने की वजह से इसे आप बाहर भी रख सकती हैं।
  • साथ ही खाने से पहले आप इसे ढक्कन हल्का गर्म कर लें।
  • अगर आप ढक कर गर्म करेंगी, तो यह सॉफ्ट रहेंगे।

RICE

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।