काजू कतली, बर्फी, डोडा बर्फी, मोतीचूर के लड्डू, रसगुल्ला और जलेबी जैसी मिठाइयों के नाम सुनकर मुंह में पानी आ जाता है। चाहें दिनभर थकावट भरा रहा हो या फिर किसी भी तरह का स्ट्रेस हो, अपनी मनपसंद मिठाई खाने के बाद मूड अपने आप अच्छा हो जाता है। मीठा खाने के अगर आपको मीठा खाने का शौक है और आप रोज-रोज अलग-अलग तरह की स्वीट डिश खाना पसंद करती हैं तो आप घर पर ही आसानी से टेस्टी स्वीट डिश तैयार कर सकती हैं। हालांकि घर पर सूजी का हलवा, मूंग दाल का हलवा, साबूदाने की खीर, चावल की खीर जैसी चीजें महिलाएं अक्सर बनाती हैं, लेकिन अगर आप घर बैठै कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, जो बनाने में आसान भी हो तो आप रसमलाई तिरामीसु ट्राई कर सकती हैं। इस रेसिपी के साथ अच्छी बात ये है कि आप इसे सिर्फ 20 मिनट में बना सकती हैं। यह क्लाजिक इंडिन डेजर्ट ताजा रसमलाई, mascarpone cheese, क्रीम और कॉफी पाउडर से तैयार किया जाता है। सर्दियों में इसे खाने का मजा और भी बढ़ जाता है। घर-परिवार के साथ मिलकर आप इस स्वीट डिश का मजा ले सकती हैं तो आइए जानते हैं कि इसे घर पर कैसे बनाया जाए-
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों