घर पर आसानी से तैयार करें गुजरात की टेस्टी टिश सेव उसल

अगर आप घर पर कोई चटपटी डिश तैयार करना चाहती हैं तो गुजरात की मशहूर सेव डिश आज ही ट्राई करें।

usal sev dish main

सेव उसल एक चटपटी गुजराती डिश है, जिसे आलू, प्याज, सेव आदि डालकर तैयार किया जाता है। इस डिश पर ऊपर से डाली जाने वाली हरी चटनी और खट्टी-मीठी इमली की चटनी का स्वाद अद्भुत लगता है। अगर आप रोजमर्रा के खाने से बोर हो चुकी हैं तो आपको यह डिश जरूर ट्राई करनी चाहिए। इसका शानदार स्वाद आपकी टेस्ट बड्स को सेटिसफाई कर देगा। अच्छी बात ये है कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो आइए जानते हैं कि इसे कैसे तैयार किया जाए-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

Sev Usal Recipe Card

आलू, प्याज और सेव से तैयार होने वाली गुजराती डिश सेव उसल खाने में लगती है बेहद टेस्टी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Saudamini Pandey

सामग्री

  • 1-1/2 कप सफेद मटर
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 2 प्याज कटे हुए
  • 6 लहसुन की कलिया
  • 1 इंच का अदरक कटी हुई
  • 3 टमाटर कटे हुए
  • 1 बड़ा चम्मच सेव उसल मसाला
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन 2/3 बड़े चम्मच पानी में घोल बना लें
  • 1/2 आलू उबालकर कद्दूकस किए हुए
  • 3-4 कप पानी
  • 2 छोटे चम्मच नींबू का रस
  • तरी के लिए - 1 बड़ा चम्मच तेल
  • 1 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला
  • 1 छोटी चम्मच सेव उसल मसाला
  • 1/2 छोटी चम्मच नमक
  • 4 बड़े चम्मच पानी
  • सजावट के लिए- तीखी सेव
  • प्याज कटा हुआ
  • दही

विधि

  • Step 1 :

    भीगी हुई सफेद मटर को धो लें।

  • Step 2 :

    इसके बाद अदरक, लहसुन और प्याज को ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

  • Step 3 :

    इसके बाद टमाटर की प्यूरी बना लें और उसे एक बर्तन में रख दें।

  • Step 4 :

    एक कुकर में तेल गरम करें। इसमें जीरा डालें और जीरा चटकने के बाद प्याज़ वाला पेस्ट डाल दें।

  • Step 5 :

    अब यह पेस्ट भून लें और इसके बाद इस मिश्रण में टमाटर की प्यूरी डाल दें।

  • Step 6 :

    अब इसमें सारे सूखे मसाले डाल दें और अच्छी तरह से भून लें। इसके बाद ऊपर से नमक मिला लें।

  • Step 7 :

    अब बेसन का घोल और उबला हुआ आलू डाल दें। इसके बाद भिगोकर रखें हुए सफेद मटर डाल दें और 3 कप पानी डालें।

  • Step 8 :

    अब कुकर को बंद करें और धीमी आंच पर 3 सीटी लगाएं।

  • Step 9 :

    इसके बाद मिश्रण में नींबू का रस डाल लें। आपका उसल तैयार है।

  • Step 10 :

    इसके बाद तरी बनाने के लिए कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें सारे सूखे मसाले और 1/2 कप पानी में मिला लें। साथ ही उसमें गरम मसाला भी मिला दें। इस मिश्रण को उबाल आने तक पकने दें।

  • Step 11 :

    इसके बाद गैस बंद कर दें। अब तरी को थोड़ा ठंडा हो जाने दें।

  • Step 12 :

    इसके बाद एक एक बाउल में उसल लें और उसे दही और तीखी सेव और प्याज डालें।

  • Step 13 :

    यह उसल सेव ऊपर से हरी चटनी और इमली वाली खट्टी मीठी चटनी के साथ काफी टेस्टी लगता है।