
मैगी लवर्स हमेशा मैगी को नए अंदाज में बनाने की रेसिपीज तलाशते रहते हैं। जब भी हमें भूख लगती है या कुछ फूडी खाने का मूड होता है तो हम मैगी ही बनाकर खा लेते हैं। इंटरनेट पर भी मैगी बनाने के कई तरीके उपलब्ध हैं, जिनमें से कई यकीनन आपने ट्राई भी किए होंगे।
मगर आज हम आपको घर पर सोया मैगी बनाने की आसान विधि बताएंगे। इस मैगी रेसिपी की बेस्ट बात है कि आप इसे केवल 10 मिनट में बना सकती हैं अगर आपने पहले से सारी तैयारियां कर रखी हों। तो चलिए आपको 'सोया मैगी' तैयार करने के आसान स्टेप्स बताते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- 5 मिनट में बनने वाली 'हक्का मैगी' की आसान रेसिपी सीखें
इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर आसानी से बनाएं चिल्ली पनीर मैगी, जानें विधि
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मैगी को और मसालेदार बनाने के लिए ऊपर से मैगी मसाला डालकर सर्व करें।
मैगी बनाने से पहले आप सोयाबीन को भिगोकर रख दें और सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लें।
फिर कढ़ाही में एक चम्मच तेल गर्म करें और कटा हुआ प्याज, कटी हुई मिक्स वेज, सोयाबीन आदि डाल दें।
जब सब्जियां पक जाएं तो आपको उसमें सोयाबीन, मैगी मसाला, लाल मिर्च आदि डाल कर कुछ देर सामग्री को पकाना है।
इसके बाद कढ़ाही में मैगी के टुकड़े करके डालें और उसे सब्जियों के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
बस 10 मिनट बाद आपकी 'सोया मैगी' खाने के लिए तैयार हो जाएगी। आप इसे गरम-गरम सॉस के साथ परोस सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।