छोले या फिर चने सेहत के लिए बेहद अच्छे माने जाते हैं। इसमें कई तरह के प्रोटीन और फाइबर जैसे स्रोत पाए जाते हैं। इसलिए लोग अपने आहार में छोले या फिर चने जरूरी शामिल करते हैं खासतौर से, जो लोग शाकाहारी हैं। हालांकि, चने या फिर छोले से आप कई तरह की डिशेज तैयार कर सकती हैं, जिसे आप चावल, रोटी या फिर नान के साथ आसानी से सर्व कर सकती हैं।
लेकिन इस बार आप छोले को बेहद अमेजिंग तरीके से बनाना चाहती हैं, तो ऐसे आप सिंधी छोले चाप तैयार कर सकती हैं। जी हां, सिंधी चाप न सिर्फ आसान है बल्कि स्वादिष्ट भी है। जिसे आप बेहद कम समय में घर पर तैयार कर सकती हैं कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- छोले खाने की हैं शौकीन तो घर पर बनाएं ये लाजवाब पिंडी छोले, जानें रेसिपी
इसे ज़रूर पढ़ें- जानें छोले टिक्का मसाला की आसान रेसिपी
Image Credit- (@Freepik)
आप घर पर इन आसान स्टेप्स की मदद से सिंधी छोला चाप बना सकती हैं।
सिंधी छोले चाप बनाने के लिए सबसे पहले आप काबुली चने को पानी में भिगोकर रख दें।
अब छोले को कुकर में पानी और नमक डालकर कुछ देर के लिए उबाल लें। छोले उबालने के बाद गैस बंद कर दें।
अब कुकर में तेल डालें और इसमें प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर लें।
अब इसमें अन्य सामग्री जैसे- अदरक, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च आदि डालें और कुछ देर के लिए पकने दें।
फिर कुकर में काबुली चने और अन्य सभी सामान डाल दें और एक सीटी लगाकर पका लें।
अब एक प्लेट में बन को काटकर रखें और इसके ऊपर छोले डाल दें।
फिर सभी सामग्री को ऊपर डालें और गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।