प्याज की कीमत आजकल 100 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में पहले जहां महिलाओं के प्याज काटने पर आंसू आते थे, वहीं अब प्याज के रेट उन्हें रुला रहे हैं। प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान महिलाओं को समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। और सबसे बड़ी चिंता जो महिलाओं को सताती हैं वह यह है कि प्याज के बिना सब्जी कैसे बनाई जाए। क्योंकि प्याज के बिना सब्जी में बिल्कुल भी स्वाद नहीं आता है। ऐसे में सब्जी भी बेस्वाद हो गई हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए शाही पनीर की रेसिपी लेकर आए है, जिसे आप बिना प्याज के बना सकती हैं। हालांकि लोगों का मानना है कि प्याज के बिना सब्जी में स्वाद नहीं आता है, लेकिन यह रेसिपी आपको और आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों