herzindagi
tips to make sarson ka saag

बगैर सरसों के पत्तों के बनाएं साग, 10 मिनट में तैयार करें सर्दियों की खास रेसिपी

Sarson Ka Saag Recipe: सरसों का साग तो आपने खूब खाया होगा, लेकिन बगैर सरसों के पत्ते के साग बनाया है? अगर नहीं, तो चलिए आज आपको बताएं कि आप अन्य हरी सब्जियों की मदद से कैसे सरसों का साग बना सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-24, 11:50 IST

सर्दी का मौसम शुरू होते ही बाजारों में हरी सब्जियों बहुत ज्यादा देखने को मिलती हैं। इस समय इनका उत्पादन भी ज्यादा होता है और ऐसे मौसम में हरी सब्जियां खाकर आपको स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। हर तीसरे या चौथे दिन मेथी, पालक, बथुआ और राई आदि जैसी सब्जियां बनती हैं। इसके साथ ही एक पंजाबी डिश है, जिसका सबसे मजा इसी मौसम में लिया जाता है। सरसों के साग के बारे में तो आपने सुना ही होगा? यह एक ऐसी पंजाबी डिश है, जो इन दिनों काफी लोकप्रिय होती है। चूंकि पालक अच्छा इन्हीं दिनों मिलता है, इसलिए इसे ज्यादातर सब्जियों में उपयोग किया जाता है। 

सरसों का साग आपके शरीर को गर्म रखता है और घी में बने होने के कारण यह शरीर को पोषण प्रदान करता है। अब स्वाद के साथ-साथ सेहत भी किसी भोजन में मिले, तो कितना अच्छा है न।

अब मान लीजिए कि आपके पास सरसों खत्म हो गई है और सरसों का साग खाने का मन है, तो क्या करेंगे? आज हम आपको बगैर सरसों के सरसों का साग बनाने की रेसिपी बता रहे हैं। आप भी इस रेसिपी को नोट कर लीजिए और आगे कभी ऐसी समस्या हो, तो भी बिना ज्यादा सोचे रेसिपी तैयार कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सरसों का साग बनेगा परफेक्ट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

सरसों का साग बनाने का तरीका

sarson ka saag ki vidhi

  • इसके लिए 1 बंच पालक, 1 बंच मूली के पत्ते, 1 शलजम और 1/2 बंच बथुआ (बथुआ खरीदने के टिप्स) को पहले अच्छी तरह साफ करके और छांटकर मोटा-मोटा काट लें।
  • एक कुकर प्रेशर में यह सारी चीजें डालकर 2 कप पानी मिलाएं और 4-5 सीटी लगवा लें। सीटी निकल जाए, तो सब्जी में 1 चम्मच घी डालकर उसे मैशर से अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • अब एक कड़ाही में 2 बड़े चम्मच घी डालकर उसमें बारीक कटा प्याज डालकर भून लें। जब प्याज सुनहरा हो जाए, तो इसमें बारीक कटा हुआ अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर 1-2 मिनट और चलाएं। 
  • इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालकर 2-3 मिनट ढककर उसे नरम होने दें। स्वादानुसार नमक और 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च डालकर मिक्स करें। जब मसाला एकदम तैयार हो जाए, तो उसमें मैश की हुई सब्जी डालकर मिलाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इन 4 चीजों से और भी स्वादिष्ट बनेगा सरसों का साग

  • इसमें ऊपर से 1 बड़ा चम्मच बेसन डालकर सब्जी के साथ मिक्स कर लें। बेसन से साग का रंग खिलेगा और बढ़िया टेक्सचर आएगा। इसके बाद आवश्यकतानुसार गर्म पानी डालकर इसे लगभग 10 मिनट तक पकने दें। 
  • दूसरी तरफ, पैन गर्म करें और उसमें 1 बड़ा चम्मच घी डालें और 2 सूखी लाल मिर्च तोड़कर तड़का तैयार करें। इसे साग के ऊपर डालकर मिलाएं और गर्मागर्म साग चावल, रोटी या पराठे के साथ सर्व करें। 

Image Credit: Freepik

 

बैगर सरसों के बनाएं साग Recipe Card

आज की रेसिपी काफी अलग होने वाली है, क्योंकि हम आपको बगैर सरसों के साग बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Main Course
Calories: 75
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 1 बंच पालक
  • 1 बंच मूली के पत्ते
  • 1 शलगम
  • 1/2 बंच बथुआ
  • 1 कप घी
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच अदरक और लहसुन
  • 2 हरी मिर्च
  • 1/2 कप बारीक कटा टमाटर
  • 1 कप बारीक कटा हुआ प्याज
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च

Step

  1. Step 1:

    सब्जियों को साफ करके पहले प्रेशर कुकर में 4-5 सीटी लगाकर पका लें।

  2. Step 2:

    एक पैन में घी डालकर उसे गर्म करें और उसमें प्याज डालकर भून लें। इसके बाद नमक, लाल मिर्च पाउडर, अदरक, लहसुन और मिर्च और टमाटर डालकर मसाला बना लें।

  3. Step 3:

    अब इसमें पकी हुई सब्जी डालकर घोंट लें और फिर बेसन डालकर मिलाएं। साग को ढककर 5-7 मिनट पकाएं।

  4. Step 4:

    आवश्यकतानुसार पानी डालें और पका लें। इसमें तड़का लगाने के लिए एक पैन में घी गर्म करके उसमें सूखी लाल मिर्च डालें।

  5. Step 5:

    गर्मागर्म सरसों का साग चावल या रोटी के साथ सर्व करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।