व्रत में बॉडी को कुछ ना कुछ हेल्दी चाहिए होता है। वहीं, अगर आप बोरिंग खाने से परेशान हो गई हैं, तो अब वक्त है कुछ नया ट्राई करने का। जी हां, आप साबूदाने का पराठा तैयार कर खाने का लुत्फ उठा सकती हैं। बता दें यह पराठा न सिर्फ खाने में क्रिस्पी और स्वादिष्ट होता है, बल्कि उपवास में पचने में हल्का और एनर्जेटिक भी होता है।
ऊपर से जब आप इसे मक्खन या दही के साथ सर्व करेंगी, तो पूरा घर उसकी खुशबू और स्वाद से झूम उठेगा। इसलिए आज की रेसिपी ऑफ द डे में इसकी आसान रेसिपी लेकर आए हैं। खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए ज्यादा झंझट नहीं है। बस कुछ आम व्रत वाले इंग्रीडिएंट्स जैसे साबूदाना, उबले आलू, सेंधा नमक और हरी मिर्च आदि से यह तैयार हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- यह रही व्रत वाले पराठे की आसान रेसिपी, होगा इतना नरम की हर बार ऐसे ही बनाएंगे
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- किसी भी व्रत के लिए आप भी बनाएं इन शानदार रेसिपीज को
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
इन टिप्स की मदद से तैयार करें साबूदाने का पराठा।
सबसे पहले साबूदाने को धोकर 4-5 घंटे पानी में भिगो दें।
एक बड़े बाउल में साबूदाना, मैश किए हुए आलू, कुट्टू या राजगिरा का आटा, हरी मिर्च और बाकी सामान डाल दें।
हाथ में थोड़ा घी या सूखा आटा लगाकर लोई बनाएं और हाथ से थपथपाकर बेल लें।
अब तवा गर्म करें और हल्का घी या मूंगफली का तेल लगाएं।
अब पराठा तवे पर रखें और हल्की आंच पर दोनों तरफ से कुरकुरा और सुनहरा होने तक सेकें।
अब दही, धनिया की चटनी या मूंगफली की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।