व्रत में बॉडी को कुछ ना कुछ हेल्दी चाहिए होता है। वहीं, अगर आप बोरिंग खाने से परेशान हो गई हैं, तो अब वक्त है कुछ नया ट्राई करने का। जी हां, आप साबूदाने का पराठा तैयार कर खाने का लुत्फ उठा सकती हैं। बता दें यह पराठा न सिर्फ खाने में क्रिस्पी और स्वादिष्ट होता है, बल्कि उपवास में पचने में हल्का और एनर्जेटिक भी होता है।
ऊपर से जब आप इसे मक्खन या दही के साथ सर्व करेंगी, तो पूरा घर उसकी खुशबू और स्वाद से झूम उठेगा। इसलिए आज की रेसिपी ऑफ द डे में इसकी आसान रेसिपी लेकर आए हैं। खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए ज्यादा झंझट नहीं है। बस कुछ आम व्रत वाले इंग्रीडिएंट्स जैसे साबूदाना, उबले आलू, सेंधा नमक और हरी मिर्च आदि से यह तैयार हो जाएगा।
साबूदाना के पराठे की विधि
- सबसे पहले साबूदाने को धोकर 4-5 घंटे पानी में भिगो दें। फिर पानी निकालकर चेक करें कि दाना मुलायम हो गया है या नहीं।
- एक बड़े बाउल में साबूदाना, मैश किए हुए आलू, कुट्टू या राजगिरा का आटा, हरी मिर्च और बाकी सामान डाल दें और अच्छी तरह से मिलाएं।
इसे जरूर पढ़ें-यह रही व्रत वाले पराठे की आसान रेसिपी, होगा इतना नरम की हर बार ऐसे ही बनाएंगे
- हाथ में थोड़ा घी या सूखा आटा लगाकर लोई बनाएं। अब केले के पत्ते पर हल्का तेल लगाकर उस पर लोई रखें और हाथ से थपथपाकर बेल लें।
- अब तवा गर्म करें और हल्का घी या मूंगफली का तेल लगाएं। अब पराठा तवे पर रखें और हल्की आंच पर दोनों तरफ से कुरकुरा और सुनहरा होने तक सेकें।
इसे जरूर पढ़ें-किसी भी व्रत के लिए आप भी बनाएं इन शानदार रेसिपीज को
- अब दही, धनिया की चटनी या मूंगफली की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों