herzindagi
easy tips to make panchamrit prasad

Mahashivratri Special: परफेक्ट पंचामृत प्रसाद बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स

लड्डू या खीर बनाना बहुत ही आसान होता है, लेकिन हर कोई पंचामृत प्रसाद ठीक से नहीं बना पाता। अगर आप भी इसी लिस्ट में शामिल हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-16, 19:27 IST

प्रसाद का महत्व हम सभी जानते हैं.....भगवान को भोग लगाने या उन्हें खुश करने के लिए प्रसाद के तौर पर लड्डू, खीर या हलवा बनाया जाता है। मगर कुछ प्रसाद ऐसे होते हैं, जिन्हें बनाना काफी शुभ माना जाता है जैसे- कड़ा प्रसाद, पंचामृत प्रसाद आदि। कड़ा प्रसाद तो आपने गुरुद्वारे में खाया ही होगा और शायद घर पर भी बनाया होगा। मगर जब बात पंचामृत प्रसाद की आती है, तो यह हर कोई नहीं बना सकता।

जी हां, क्योंकि इस प्रसाद को पांच पवित्र चीजों से बनाया जा सकता है। इन चीजों के बीच तालमेल बिठाना काफी मुश्किल है, लेकिन इतना भी नहीं.....। अगर आप महाशिवरात्रि के दिन पंचामृत प्रसाद बनाने की सोच रहे हैं, तो इसे बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स रखने हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वही सीक्रेट टिप्स बताने वाले हैं, जिसे आजमाकर आप भी स्वादिष्ट पंचामृत प्रसाद घर में बना सकेंगी।

पहले करें ये तैयारी

panchamrit prasad

  • पंचामृत प्रसाद बनाने के लिए सभी सामग्रियों जैसे- दूध, दही, घी, चीनी आदि की मात्रा का ध्यान रखें।
  • आप शुद्ध घी और दही का इस्तेमाल करें। साथ ही ध्यान रखें कि इसके लिए आपको मखाने की जरूरत पड़ेगी।
  • प्रसाद बनाने के लिए पहले दही को फेंट लें और फिर दूध का इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा, इसे हल्की आंच पर लगातार चलाते हुए पकाना है। आपका प्रसाद बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए।
  • आप प्रसाद का स्वाद बढ़ाने के लिए पिसे हुए मखाने का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-गुरुद्वारे वाला कड़ा प्रसाद घर पर बनाने के आसान ट्रिक्स जानें

दादी मां के टिप्स

  • आपको गाय के दूध की जरूरत होगी। साथ ही, खट्टा दही इस्तेमाल नहीं करना है।
  • प्रसाद बनाने के लिए शहद का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको अलसी शहद का भी इस्तेमाल करें।
  • शहद का इस्तेमाल प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल करें।

डालें ये स्पेशल सामग्री

prasad making tips

वैसे तो प्रसाद बनाने के लिए 5 चीजों का इस्तेमाल किया है। मगर आप अनार के दाने या खोया डालकर भी प्रसाद बना सकती हैं। खोया का स्वाद प्रसाद को अलग ही फ्लेवर दे सकता है। हालांकि, आप अगर इसके स्वाद को और बढ़ाना चाहती हैं, तो चुटकी भर इलायची का पाउडर डालकर भी मिला सकती हैं।

इसके अलावा आप आखिर में इसमें अपनी मनपसंद के ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकती हैं, जिससे इसका टेस्ट एन्हांस होगा।

प्रसाद बनाने का तरीका

panchamrit prasad in hindi

सामग्री

  • 1 किलो- दही
  • 500 ग्राम- दूध
  • 2 कप- मखाना
  • 2 चम्मच- चीनी
  • 4 चम्मच- शहद
  • 1 कप- नारियल का भूरा
  • 1 चम्मच- गंगाजल
  • चुटकीभर- इलायची पाउडर
  • 2 चम्मच- खोया

बनाने का तरीका

  • प्रसाद बनाने के लिए सबसे पहले अपने सभी सामग्री को निकालकर रख लें।
  • फिर एक बाउल में दही डालें और फेंट लें और दूध को डालकर मिक्स कर लें।
  • दूध डालने के बाद गैस ऑन करें और फिर हल्की आंच पर पका लें।
  • जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसमें चीनी, शहद, खोया, इलायची पाउडर, गंगाजल और नारियल का भूरा का डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • जब 5 मिनट हो जाए तो गैस बंद कर दें और प्रसाद को ठंडा होने के लिए रख दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-Mahashivratri 2023: व्रत में बनाएं सामक चावल का हलवा और भोलेनाथ को करें प्रसन्न

देखा पंचामृत प्रसाद घर पर बनाना कितना आसान है। आप भी इन ट्रिक्स को अपना घर पर इसे एक बार जरूर ट्राई कीजिए और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर जरूर करें।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इस लेख को लाइक करें और अपने मित्रों के साथ भी इस रेसिपी को जरूर शेयर करें। इसी तरह फूड स्कूल सीरीज में हम बेहतरीन रेसिपीज बनाने की टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।