चैत्र नवरात्रि का पर्व बेहद नजदीक हैं। इस साल 30 मार्च, 2025 से चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) प्रारंभ हो रहे हैं। ऐसे में यदि आप पूरे नौ दिन या शुरू और आखिरी का व्रत रखने का सोच रही हैं तो आप जाहिर सी बात है व्रत खोलने के दौरान कुछ न कुछ फलहार जरूर करेंगी। ऐसे में यदि आपको फलाहार में कुट्टू की पूड़ियां खाना पसंद है, परंतु आप उसे सही तरीके से बना नहीं पाती हैं तो आज हम आपको इस पूड़ी को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप इन्हें बिना टूटे हुए सही ढंग से बना सकती हैं। आइए जान लेते है कुट्टू की पूड़ी बनाने की कुछ स्मार्ट ट्रिक्स।
इन टिप्स से बनाएं कुट्टू की पूड़ी
कुट्टू की पूड़ी बनाते समय उसमें हमेशा कुट्टू के साथ सिंघाड़े का आटा भी मिलाएं। ऐसा करने से आटा अच्छी तरह बाइन्ड होता है।
- कुट्टू की पूड़ी का आटा हमेशा थोड़ा सख्त होना चाहिए। ज्यादा सॉफ्ट होने की वजह से पूड़ियां बेलते समय टूट सकती हैं।
- जब भी आप कुट्टू की पूड़ी बनाएं तो उसको बेलन से नहीं बेलें। इसके बजाय आप या तो पॉलीथिन पर तेल लगाकर बनाएं या फिर हाथों और तेल या पानी लगाकर थपथपाकर गोल करें।
- कुट्टू की पूड़ी का आटा ज्यादा देर पहले माडकर नहीं रखना चाहिए। क्यूंकि आटे में नमक होने की वजह से वो पानी छोड़ने लगता है और आटा गीला हो जाता है।
- कुट्टू का आटा माड़ते समय आलू की जगह आप उबली हुई अरबी को भी मैश कर सकती हैं। इससे पूड़ियों में अच्छा टेस्ट आने के साथ वो परफेक्ट भी बनेंगी।
- हमेशा कुट्टू की पूड़ी बेलने के बाद उसे एकदम गर्म तेल में डालें। ठंडे तेल में डालने पर वो फूलेंगी नहीं और उनमें घी भर जाएगा।
- अगली बार आप जब कभी भी व्रत के लिए कुट्टू की पूड़ी बनाएं तो ऊपर बताए गए इन टिप्स को एक बार जरूर फॉलो करें। इनकी मदद से आप बिना टूटे-फ़टे गोल-गोल परफेक्ट पूड़ी बना पाएंगी।
ये भी पढ़ें: नवरात्रि में बनाएं कुट्टू और सिंघाड़े आटे का स्वादिष्ट हलवा, जानें रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों