कोविड के चलते घर पर रहना, अति आवश्यक होने तक बाहर न निकलना और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर काम करना ही ऐसे कारक हैं जो इस लड़ाई में हमारी मदद कर सकते हैं। इम्यून सिस्टम का मुख्यालय हमारी आंत है। पेट के बैक्टीरिया जितने खुश होंगे, हमारा इम्यून सिस्टम उतना ही मजबूत होगा। और क्या आप अपने पेट के बैक्टीरिया का पसंदीदा भोजन जानते हैं? अगर नहीं तो हम बता देते हैं कि वह फाइबर है! जब हम अधिक घुलनशील फाइबर खाते हैं, तो आंत वनस्पति विविध होती है। इससे शरीर में संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।
बाजरा न केवल फाइबर, मल्टी-विटामिन्स, आवश्यक मिनरल्स, प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं, बल्कि वे फाइटोकेमिकल्स से भी भरपूर हैं। कुछ ऐसा जो आपको फ्री रेडिकल्स से लड़ने के लिए पर्याप्त एंटीऑक्सीडेंट देगा। इसलिए आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको बाजरा डोसा बनाना बता रहे हैं। यह आपके पेट के बैक्टीरिया को अच्छे फाइबर और भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट के साथ खुश कर देगा। जी हां यूं तो डोसा एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है। लेकिन अगर आप इसे और भी ज्यादा हेल्दी बनाना चाहती हैं तो आप बाजरे का डोसा बनाकर ट्राई कर सकती हैं। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में विस्तार से आर्टिकल के माध्यम से जानें।
यह विडियो भी देखें
बाजरा डोसा घर में बनाएं
बाजरे और मूंग की दाल को अच्छी तरह धोकर 6-8 घंटे के लिए भिगो दें। साथ ही मेथी के बीज को भी भिगो दें।
इसे 7-8 घंटे के लिए फॉर्मेट होने के लिए छोड़ दें। फिर इसमें सारे मसालों को मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
फिर एक तवा गरम करें और डोसे का घोल डाल कर तवे पर फैला दें।
डोसे के ऊपर बारीक कटी प्याज और हरी मिर्च डालें और किनारे छोड़ने पर मन चाहे आकार मे फोल्ड करें और तवे से उतार लें।
आपका बाजारा डोसा तैयार है। इसे अपनी पसंद की चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।