herzindagi
amrakhand recipe sweet

दही और आम से बनने वाली ये फटाफट आम्रखंड की रेसिपी जरूर ट्राई करें  

आजतक आपने दही से श्रीखंड तो खूब खाई होगी, लेकिन इस बार हम श्रीखंड की रेसिपी में ट्विस्ट लेकर आए हैं। आज हम आपको मैंगो सीजन में आम से बनने वाली इस खास गुजराती डेजर्ट आम्रखंड की सिंपल रेसिपी बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-28, 10:02 IST

आम का सीजन चल रहा है और घरों में आमरस से लेकर आम पापड़ तक, कई तरह के मैंगो रेसिपीज का मजा लिया जा रहा है। ऐसे में यदि आप आम के इन रेसिपीज और ड्रिंक्स से बोर हो चुके हैं, तो आज हम आपके लिए आम से बनने वाली एक खास रेसिपी लेकर आए हैं। अभी तक आपने दही से बनने वाली श्रीखंड का मजा तो खूब लिया होगा। यदि आपको श्रीखंड और आम पसंद है, तो यह डेजर्ट आपके लिए है। दही और आम से बनने वाले इस डेजर्ट को आम्रखंड कहा जाता है। यह गुजरातियों का पारंपरिक डेजर्ट है। आम्रखंड बनाने के लिए फ्रेश दही और मीठे गुदे वाले आम का उपयोग किया जाता है। दही के मलाईदार स्वाद और आम के खुशबू से बनने वाली इस मैंगो आम्रखंड की रेसिपी को आप जरूर ट्राई करें।

आम्रखंड के इस आसान रेसिपी को आप आने वाले बकरीद के पर्व के लिए भी बना सकते हैं। यह डेजर्ट खाने में क्रीमी और स्मूथ मैंगो फ्लेवर के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है। इस पारंपरिक गुजराती डेजर्ट को गुजराती परिवारों के द्वारा खास अवसरों को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया जाता है। आपको यदि आम खाना पसंद है या मैंगो की नई रेसिपी ट्राई करने का सोच रहे हैं, तो इस डेजर्ट को बना सकते हैं। 

आम्रखंड बनाने की विधि

amrakhand sweet

  • एक गहरे तले के बर्तन में आधा लीटर दूध लें और उसमें चीनी डालकर गाढ़ा होने तक उबाल लें।
  • अब दूध को आंच से उतारकर ठंडा होने दें। इसमें गाढ़ा दही डालकर अच्छे से मिक्स करें और जमने के लिए एक तरफ रखें। 
  • जब चीनी वाली दूध दही बन जाए तो इसे मलमल के कपड़े में बांध कर लटका दें और दही का सारा पानी निकलने दें। कुछ देर में आम्रखंड के लिए दही तैयार है।
  • अब एक बाउल में हंग कर्ड लें और इसमें केसर, इलायची पाउडर और फेंटे हुए स्मूथ आम के गूदे को अच्छे से मिला लें। 
  • आम्रखंड को अच्छे से मिक्स करने के बाद एक घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें। 
  • जब ठंडा हो जाए तो इसे कटोरी में निकालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट से गार्निश कर सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सावन में व्रत रखने वालों के लिए बनाएं पनीर से ये रेसिपीज

Image Credit: Freepik

 

आम्रखंड की रेसिपी Recipe Card

दही और आम से बनाएं स्वादिष्ट आम्रखंड की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 400
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 250 ग्राम आम
  • 1 चम्मच हरी इलायची
  • 2 चम्मच बादाम
  • 250 ग्राम चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 चुटकी केसर
  • 500 मिली फुल क्रीम दूध

Step

  1. Step 1:

    एक बर्तन में चीनी और दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं

  2. Step 2:

    इसमें एक चम्मच गाढ़ी दही डालकर जमने दें और दही बनने के बाद इसे मलमल के कपड़े में बांध कर लटका दें।

  3. Step 3:

    अब हंग कर्ड में आम का चिकना पेस्ट, इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  4. Step 4:

    एक घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें बाद में ड्राई फ्रूट से गार्निश कर सर्व करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।