आम का सीजन चल रहा है और घरों में आमरस से लेकर आम पापड़ तक, कई तरह के मैंगो रेसिपीज का मजा लिया जा रहा है। ऐसे में यदि आप आम के इन रेसिपीज और ड्रिंक्स से बोर हो चुके हैं, तो आज हम आपके लिए आम से बनने वाली एक खास रेसिपी लेकर आए हैं। अभी तक आपने दही से बनने वाली श्रीखंड का मजा तो खूब लिया होगा। यदि आपको श्रीखंड और आम पसंद है, तो यह डेजर्ट आपके लिए है। दही और आम से बनने वाले इस डेजर्ट को आम्रखंड कहा जाता है। यह गुजरातियों का पारंपरिक डेजर्ट है। आम्रखंड बनाने के लिए फ्रेश दही और मीठे गुदे वाले आम का उपयोग किया जाता है। दही के मलाईदार स्वाद और आम के खुशबू से बनने वाली इस मैंगो आम्रखंड की रेसिपी को आप जरूर ट्राई करें।
आम्रखंड के इस आसान रेसिपी को आप आने वाले बकरीद के पर्व के लिए भी बना सकते हैं। यह डेजर्ट खाने में क्रीमी और स्मूथ मैंगो फ्लेवर के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है। इस पारंपरिक गुजराती डेजर्ट को गुजराती परिवारों के द्वारा खास अवसरों को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया जाता है। आपको यदि आम खाना पसंद है या मैंगो की नई रेसिपी ट्राई करने का सोच रहे हैं, तो इस डेजर्ट को बना सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
दही और आम से बनाएं स्वादिष्ट आम्रखंड की रेसिपी
एक बर्तन में चीनी और दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं
इसमें एक चम्मच गाढ़ी दही डालकर जमने दें और दही बनने के बाद इसे मलमल के कपड़े में बांध कर लटका दें।
अब हंग कर्ड में आम का चिकना पेस्ट, इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
एक घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें बाद में ड्राई फ्रूट से गार्निश कर सर्व करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।