Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कुकर में बनाएं गांव जैसा लिट्टी चोखा, खाते ही कहेंगे वाह क्या स्वाद है

    आपने कई बार सड़क के किनारे लिट्टी-चोखा जरूर खाया होगा, लेकिन क्य आपको पता है लिट्टी को घर पर भी बनाया जा सकता है। बस आपको इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-14,11:44 IST
    Next
    Article
    how to make litti chokha

    यूपी-बिहार का लिट्टी चोखा..... उफ्फ्फ नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। चूल्हे पर तैयार और देसी घी में डूबा लिट्टी चोखा.. शायद ही कोई होगा जिसे यह पारंपरिक डिश पसंद नहीं होगी क्योंकि इसका स्वाद है ही ऐसा...., जिसे गेहूं के आटे में सत्तू को भरकर आग में पकाया जाता है। एकदम देसी स्टाइल... लेकिन यह तो संभव नहीं है ना कि हम हर बार बिहार जाकर ही इसका स्वाद उठाएं। 

    इसलिए हमें दिल्ली में मिलने वाले लिट्टी चोखा से ही काम चलाना पड़ता है क्योंकि हमारे यहां मिट्टी का चूल्हा तो है नहीं। मगर आपसे कहा जाए कि आप इसका गांव जैसा स्वाद कुकर में भी बनाकर ले सकते हैं? तब... जी हां, आपने सही सुना ये रेसिपी न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि इसे बनाना भी आसान है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं कि घर पर गांव जैसा लिट्टी चोखा कैसे बनाया जाए। 

    बनाने का तरीका

    litti chokha recipe in cooker

    • लिट्टी चोखा बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले हमें चोखा बनाना होगा। इसके लिए बैंगन को अच्छी तरह से धो लें। फिर बैंगन को बीच से काटें और बीच से चीरा लगा लें।
    • अब बैंगन में लगे चीरा को थोड़ा खोलकर इसमें हरी मिर्च और लहसुन डाल दें। ऐसा करने से चोखे में बढ़िया फ्लेवर आएगा। 
    • अब बैंगन के ऊपर हल्का-हल्का तेल लगाकर गैस पर बैंगन और टमाटर को अच्छी तरह से पलट-पलटकर भून लें। 
    • अब भुने हुए बैंगन और टमाटर को ठंडा होने रख दें। अब इसे एक बाउल में सभी सामग्री डालें और भर्ता तैयार कर लें। 
    • लिट्टी का आटा तैयार करने के लिए एक बाउल में 2 कप गेहूं का आटा, नमक, देसी घी और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर टाइट आटा तैयार कर लें। 
    • जब आटा एकदम टाइट हो जाए इसे 10 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें। बेहतर होगा कि आप ऊपर कपड़ा ढककर रख दें। 
    • फिलिंग तैयार करने के लिए एक दूसरे बाउल में सत्तू, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, लहसुन, प्याज, नींबू का रस, अजवाइन, कलौंजी, सरसों का तेल, डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 
    • अब ये तो था लिट्टी-चोखा बनाने के लिए सभी सामग्री..। अब हमें प्रेशर कुकर में लिट्टी चोखा तैयार करना है। इसके लिए कुकर में रेत डालकर 1 मिनट तक हल्की आंच पर पका लें।  
    • साथ ही, आपको कुकर की रबड़ और सीटी निकाल देनी है। इतने हम आटे की लोई बनाकर फिलिंग भर देंगे और गोल-गोल आकार देंगे।  
    • जब सभी लिट्टी तैयार हो जाए तो प्रेशर कुकर में डालें और ढक्कन लगा दें। 10 मिनट बाद इसे देखें और लगातार हिलाते रहें। (प्रेशर कुकर हमारे किचन का हिस्सा कैसे बना)  
    • आप चाहें तो तेल की जगह कुकर में तेल डालकर भी लिट्टी बना सकती हैं। बस आपकी देसी स्टाइल लिट्टी-चोखा तैयार है। 

    Image Credit- (@Freepik)  

    कुकर वाला लिट्टी चोखा Recipe Card

    आप बिल्कुल गांव जैसाृ लिट्टी-चोखा कुकर में आसानी से बना सकती हैं।

    Total Time :
    30 min
    Preparation Time :
    10 min
    Cooking Time :
    20 min
    Servings :
    4
    Cooking Level :
    Medium
    Course:
    Main Course
    Calories:
    250
    Cuisine:
    Indian
    Author:
    Shadma Muskan

    सामग्री

    • चोखा बनाने के लिए
    • 1 टमाटर
    • 1 बैंगन
    • 1 लहसुन की कली (कटी हुई)
    • 1 इंच अदरक (बारीक कटी हुई)
    • 3 हरी मिर्च (कटी हुई)
    • स्वादानुसार नमक
    • 1 चम्मच तेल
    • 1 प्याज (कटा हुआ)
    • लिट्टी बनाने के लिए
    • 2 कप गेहूं का आटा
    • 1 छोटा चम्मच नमक
    • 2 चम्मच देसी घी
    • लिट्टी की फिलिंग के लिए
    • 2 कप सत्तू
    • 1 चम्मच लहसुन
    • 1 चम्मच अदरक
    • 1 चम्मच हरी मिर्च
    • 1 प्याज
    • 1 चम्मच नींबू का रस
    • 1 चम्मच अजवाइन
    • 1 चम्मच कलौंजी
    • 2 चम्मच तेल

    विधि

    Step 1
    बैंगन को अच्छी तरह से धो लें। फिर बैंगन को बीच से काटें और बीच से चीरा लगा लें।
    Step 2
    अब बैंगन में हरी मिर्च और लहसुन डाल दें और गैस पर पका लें।
    Step 3
    गैस पर बैंगन और टमाटर डालकर भून लें और एक बाउल में डालकर भर्ता बना लें।
    Step 4
    एक बाउल में 2 कप गेहूं का आटा, नमक, देसी घी और पानी डालकर टाइट आटा तैयार कर लें।
    Step 5
    दूसरे बाउल में सत्तू, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, लहसुन, प्याज आदि डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
    Step 6
    अब कुकर में रेत डालकर 1 मिनट तक हल्की आंच पर पका लें।
    Step 7
    सभी लिट्टी को प्रेशर कुकर में डालें और ढक्कन लगा दें। 10 मिनट बाद गैस बंद कर दें।
    Step 8
    बस आपकी देसी स्टाइल लिट्टी-चोखा तैयार है।
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi