यह तो सब जानते ही हैं कि भारत में चावल बहुत ज्यादा खाया जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबको चावल बहुत ही ज्यादा पसंद होते हैं। इससे आप कई तरह के व्यंजन तैयार कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग सादे चावल खाना पसंद करते हैं। हालांकि, कई बार महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि जब भी वह सादे चावल पकाती हैं, तो वो जरूरत से ज्यादा बन जाते हैं।
बचे हुए चावल रखे-रखे सड़ जाते हैं, ऐसे में स्नैक्स बना लेना बेहतर होगा। आप डोसा, खीर या पकोड़े तैयार करने के बजाय महाराष्ट्र की फेमस मुठिया तैयार करें। इसका स्वाद ऐसा है कि आप बार-बार खाना पसंद करेंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे बचे हुए चावल से मुठिया तैयार कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- स्नैक्स में दही की चटनी के साथ बनाएं आलू की मुठिया, जानिए आसान विधि
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- बचे हुए चावल से 10 मिनट में तैयार करें टेस्टी स्नैक्स, जानिए आसान रेसिपीज
Image Credit- (@Freepik)
इन टिप्स की मदद से तैयार करें राइस मुठिया।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर एक बड़े बर्तन में पके हुए चावल डालें।
थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लें। आटा नरम और थोड़ा चिपचिपा होना चाहिए।
अब एक स्टीमर को पहले से गरम कर लें। स्टीमर की प्लेट पर तेल लगाकर मुठिया रखें और 15-20 मिनट के लिए भाप में पकाएं। फिर चाकू डालकर चेक करें।
अगर चाकू साफ बाहर आ जाए, तो मुठिया पक चुकी हैं। उन्हें बाहर निकालकर ठंडा होने दें।
एक कड़ाही में तेल गरम करें। उसमें जीरा और तिल डालकर तड़काएं। अब एक मुठिया के टुकड़े डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
बस तैयार है आपकी बचे हुए चावल की मुठिया, जिसे धनिया की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।