राखी का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में घरों में खूब सारे मिठाई और पकवान बनेंगे। ज्यादातर मिठाई और पकवान डेयरी प्रोडक्ट से ही बनते हैं, जैसे दूध, खोवा, मावा और घी आदि से ही मिठाइयां बनाई जाती है। ऐसे में यदि आप वीगन हैं और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करते हैं तो उनके लिए भी हम एक खास और बेहद मशहूर मिठाई काजू की बर्फी की रेसिपी लेकर आए हैं। काजू की बर्फी जिसे काजू कतली के नाम से भी जाना जाता है। इसे भारतीय तीज-त्यौहारों का मुख्य हिस्सा माना जाता है। वैसे तो काजू कतली मावा की मदद से बनाई जाती है ऐसे में आद हम आपको बिना दूध और मावा के इस्तेमाल के काजू कतली बनाने की विधि बताएंगे।
बार-बार वीगन सुनकर यह सोच रहे होंगे कि ये वेजिटेरियन तो सुना था लेकिन वीगन क्या है? तो चलिए आपको बता दें कि वीगन वेजिटेरियन से बहुत अलग है। वीगन में डेयरी प्रोडक्ट समेत मांसाहारी और अंडे से बनी डिशेज का सेवन नहीं किया जाता है। वहीं वेजिटेरियन लोग मांसाहारी और अंडे के अलावा डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करते हैं।
इसे भी पढ़ें- रिमझिम बारिश का मजा दोगुना कर देगी सत्तू और काजू से बनी ये खास मिठाई, जानें रेसिपी
ये रही वीगन काजू बर्फी बनाने की आसान विधि, जिसकी मदद से आप वीगन लोगों के लिए मिठाई बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Image Credit: Freepik
घर पर बनाएं बिना दूध और मावा के वीगन काजू बर्फी
वीगन काजू बर्फी बनाने के लिए एक पैन में शक्कर की चाशनी और काजू पाउडर को पीसकर मिलाएं।
डो की कंसिस्टेंसी बनने तक चाशनी और काजू को पकाएं।
आंच बंद करने से पहले इलायची पाउडर मिलाएं और मिक्स करके एक प्लेट में नारियल तेल लगाकर बर्फी डालें।
अब बर्फी में सिल्वर वर्क लगाकर बर्फी के आकार में काटकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।