herzindagi
how to make vegan kaju barfi

बिना दूध के काजू बर्फी बनाने की आसान विधि यहां जानें

लोग अब वीगन कल्चर को अपना रहे हैं। यदि आप भी वीगन हैं और आपको मिठाई खाने का मन कर रहा है। लेकिन बाजार में मिलने वाली मिठाइयां वीगन नहीं होती हैं इसलिए हम आपको वीगन काजू बर्फी की विधि बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-07-22, 08:00 IST

राखी का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में घरों में खूब सारे मिठाई और पकवान बनेंगे। ज्यादातर मिठाई और पकवान डेयरी प्रोडक्ट से ही बनते हैं, जैसे दूध, खोवा, मावा और घी आदि से ही मिठाइयां बनाई जाती है। ऐसे में यदि आप वीगन हैं और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करते हैं तो उनके लिए भी हम एक खास और बेहद मशहूर मिठाई काजू की बर्फी की रेसिपी लेकर आए हैं। काजू की बर्फी जिसे काजू कतली के नाम से भी जाना जाता है। इसे भारतीय तीज-त्यौहारों का मुख्य हिस्सा माना जाता है। वैसे तो काजू कतली मावा की मदद से बनाई जाती है ऐसे में आद हम आपको बिना दूध और मावा के इस्तेमाल के काजू कतली बनाने की विधि बताएंगे।

वीगन क्या है?

बार-बार वीगन सुनकर यह सोच रहे होंगे कि ये वेजिटेरियन तो सुना था लेकिन वीगन क्या है? तो चलिए आपको बता दें कि वीगन वेजिटेरियन से बहुत अलग है। वीगन में डेयरी प्रोडक्ट समेत मांसाहारी और अंडे से बनी डिशेज का सेवन नहीं किया जाता है। वहीं वेजिटेरियन लोग मांसाहारी और अंडे के अलावा डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करते हैं।

वीगन काजू बर्फी बनाने की विधि

vegan kaju barfi main kya kya hota hai

  • काजू की बर्फी बनाने के लिए आप पहले काजू को साफ करें और मिक्सर में डालकर पीस लें। 
  • अब इस पीसे हुए पाउडर को एक प्लेट में रखें।
  • एक पैन में एक कप चीनी और पानी डालकर चाशनी (चाशनी को रियूज कैसे करें) तैयार करें।
  • चाशनी को तब तक पकाएं जब तक शक्कर घुलकर गाढ़ी चाशनी न हो जाए।
  • जब चाशनी बन जाए तो उसमें काजू पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • काजू और चाशनी को अच्छे से मिक्स करते हुए पकाएं। अब इसमें इलायची पाउडर मिलाएं
  • जब ये डो की कंसेसटेंसी में आ जाए तो इसे आंच से उतार लें।
  • अब एक प्लेट में नारियल तेल लगाकर काजू बर्फी के डो डालकर फैलाएं।
  • बर्फी डालने के बाद उसमें सिल्वर परत चिपकाएं।
  • थोड़ी देर बाद जब बर्फी ठंडी हो जाए तो उसे बर्फी के आकार में काटकर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें- रिमझिम बारिश का मजा दोगुना कर देगी सत्तू और काजू से बनी ये खास मिठाई, जानें रेसिपी

 

ये रही वीगन काजू बर्फी बनाने की आसान विधि, जिसकी मदद से आप वीगन लोगों के लिए मिठाई बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Image Credit:  Freepik

 

 

वीगन काजू बर्फी बनाने की विधि Recipe Card

घर पर बनाएं बिना दूध और मावा के वीगन काजू बर्फी

Vegetarian Recipe
Total Time: 35 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 90
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • काजू
  • आधा कप शक्कर
  • एक चौथाई कप पानी
  • एक चम्मच नारियल तेल
  • एक चौथाई चम्मच इलायची
  • चांदी के वर्क

Step

  1. Step 1:

    वीगन काजू बर्फी बनाने के लिए एक पैन में शक्कर की चाशनी और काजू पाउडर को पीसकर मिलाएं।

  2. Step 2:

    डो की कंसिस्टेंसी बनने तक चाशनी और काजू को पकाएं।

  3. Step 3:

    आंच बंद करने से पहले इलायची पाउडर मिलाएं और मिक्स करके एक प्लेट में नारियल तेल लगाकर बर्फी डालें।

  4. Step 4:

    अब बर्फी में सिल्वर वर्क लगाकर बर्फी के आकार में काटकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।