
डोसा दक्षिण भारतीय लोगों का सबसे फेवरेट ब्रेकफास्ट है, जिसे कई चीजों जैसे नारियल की चटनी, टमाटर की चटनी, सांभर आदि के साथ सर्व किया जाता है। हालांकि, डोसा कई तरह का होता है जैसे राइस डोसा, चावल और दाल का डोसा, मसाला डोसा, आदि यह वेजीटेरियन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन क्या आपने गुड़ से बना डोसा के बारे में सुना है या वह घर पर कभी बनाया है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं घर पर गुड़ और चावल की मदद से मीठा डोसा कैसे बनाते हैं। यह एक अल्टीमेट हेल्दी स्वीट रेसिपी है, जो यकीनन स्वीट लवर्स को बहुत पसंद आएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोसा सेहत के लिए बहुत लाभकारी है। अगर इसमें गुड़ का तड़का भी लग दिया जाए, तो स्वाद दो गुना और बढ़ जाएगा। तो चलिए आज हम रेसिपी ऑफ द डे में जानते हैं कि कैसे घर पर ही चुटकियों में डोसे में गुड़ का फ्लेवर कैसे दिया जाता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर चाय के साथ आसानी से बनाएं गुड़ का मीठा डोसा, जानें आसाना रेसिपी।
चावल को धोकर एक बर्तन में भिगो दें। साथ ही, नारियल और मेथी दाने को भी दूसरे बर्तन में 5 से 6 घंटे के लिए भिगो दें।
इसके बाद चावल को पीसकर एक घोल तैयार कर लें। फिर नारियल और गुड़ को भी स्मूथ पीस लें।
दोनों मिश्रण को मिला लें और इसमें बेकिंग सोडा और पानी डालकर थोड़ा पतला घोल तैयार कर लें।
अब एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा तेल गरम करें और उसमें दो चम्मच तैयार किया हुआ घोल डालें और उसे गोलाई में फैला लें।
दोनों साइड गोल्डन ब्राउन कलर होने तक डोसा को अच्छी तरह से पका लें।
बस आपका गुड़ से बना डोसा बनकर तैयार है। इसे आप अपनी पसंदीदा ड्रिंक के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।