पराठे और अचार...ओए, होए कितना अच्छा कॉम्बिनेशन है न। अगर अचार घर का बना तो स्वाद और भी बेहतर हो जाता है। अब घर पर मम्मी तो महीनों पहले ही अचार बनाकर रख देती हैं, लेकिन दूर शहर में घर वाला अचार आपको कैसे मिलेगा? अचार बनाने की एक अन्य समस्या यह है कि जो धूप इसे चाहिए होती है, वो सर्दियों में मिल पाना मुश्किल है।
वहीं, अचार बनाने में जितना समय लगता है उतना वक्त किसी के पास है ही नहीं। अगर आपको ऐसा इंस्टेंट मिक्स मिल जाए, जिससे तुरंत अचार तैयार हो जाए, तो? अब बताइए है न बढ़िया! हम ऐसी ही एक ट्रिक आपके लिए लाए हैं।
आज इस आर्टिकल में हम ऐसा मसाला बनाना बताएंगे, जिसे आप अचार बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस मसाले को आप 2-3 महीने के लिए स्टोर भी कर सकते हैं, ताकि भविष्य में जब भी जरूरत हो आपका इसे उपयोग कर सकें। आइए जानते हैं अचार का मसाला बनाने का तरीका और इसके स्टोरिंग टिप्स के बारे में।
पिकल मसाला कई सारे मसालों को पीसकर तैयाक किया जाने वाला ड्राई स्पाइस है। यह खाने में स्वाद जोड़ता है। इसे अचार के साथ-साथ अन्य कई चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है। अचार बनाने के लिए इस मसाले के मिश्रण का उपयोग करने के अलावा, आप इसे करी और स्नैक्स में मिलाकर उन्हें तीखा और मसालेदार अचार जैसा स्वाद दे सकते हैं। इसे बनाना भी आसान है और स्टोर करना भी।
अचार मसाला सबसे आम भारतीय मसाला मिश्रणों में से एक है। इसका उपयोग अलग-अलग अचारों को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है। कुछ अचार ऐसे होते हैं, जिसमें इस मसाले से स्वाद आता है, तो कुछ में स्वाद के साथ-साथ रंग भी मिलता है। किसी भी अचार को बिना मसाले के तैयार नहीं किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बनाएं ये 3 तरह के अचार, खाने का स्वाद और भी होगा मजेदार
घर पर अचार मसाला बनाना बहुत आसान है और इसमें केवल कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है। मैं आपको इस आर्टिकल में दो तरह के मसाले बताऊंगी। आपको जो ठीक लगे आप उसे बना सकते हैं। इसके लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: HZ Food School: इन 5 हैक्स से बनाएं इंस्टेंट मिर्च अचार, ऐसी गलतियों की वजह से बिगड़ता है टेस्ट
अब बताइए, है न अचार का मसाला बनाना। आपक इसका उपयोग अचारी चिकन करी, अचारी आलू, अचारी पनीर, अचारी गोभी, अचारी पनीर टिक्का, अचारी तुरई, अचारी छोले, या दही अचारी भिंडी मसाला बनाने के लिए भी कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है ये टिप्स आपके काम आएंगे और अब आप अचार बनाने में ज्यादा झिझकेंगे भी नहीं। इस मिक्स को ट्राई करें और अपने लिए बना लें चटपटा गाजर-मूली का अचार। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।