अलसी की चटनी बनाएं और लें महिने भर इसका मजा, जानें इसे बनाने का तरीका

इस चटनी को आप बड़ी ही आसानी से बना सकती है और ये हेल्‍थ के लिए भी फायदेमंद है। तो आइए जाने इसे बनाने का तरीका।  

make flax seeds powder chutney at home main
make flax seeds powder chutney at home main

अलसी भले ही दिखने में छोटी होती है लेकिन इसके बीज के फायदे अनेक हैं। अलसी में औषधीय गुण होते है और ये बीमारियों के लिए रामबाण है। अलसी को इंग्लिश में फ्लैक्ससीड कहा जाता है, इसे तीसी के नाम से भी जाना जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अलसी गुणों का खजाना है, लेकिन कई लोग आज भी इससे अनजान हैं। अलसी हमें कई बीमारियों से बचाकर स्वस्थ रखने में मदद करती है।

how to make flax seeds chutney at home inside

इसे जरूर पढ़ें: घर पर बनाएं तरबूज के छिलके का मुरब्बा, जानें इसकी रेसिपी

अलसी में मछली में पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होता है। साथ ही, इसमें फाइबर, लिगनेंस एंटीऑक्सीडेंट्स और अल्फा लिनोलिक एसिड भी मौजूद होता है। जो हमारे शरीर में होने वाली तरह-तरह की बीमारियां जैसे- दिल की बीमारी, डायबिटीज, पेट की परेशानी और अन्य कई समस्याओं को कम करता हैं। अलसी के इतने सारे फायदे जानने के बाद आप अपने खाने में जरूर शामिल करें। तो आज हम आपको बताने वाले है अलसी की चटनी बारे में। इसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकती है। तो आइए जाने इसे बनाने का तरीका।

अलसी की चटनी बनाने के लिए सामग्री:

  • अलसी के बीज- ½ कप
  • करी पत्ता- ½ कप
  • तिल- 2 टेबल स्पून
  • मूंगफली- 3-4 टेबल स्पून
  • सूखा नारियल- ½ कप
  • साबुत धनियां- 4 टेबल स्‍पून
  • साबुत लाल मिर्च- 4
  • जीरा- 2 टेबल स्‍पून
  • हींग- 2 पिंच
  • काली मिर्च- 2 टेबल स्‍पून
  • काला नमक- स्‍वादानुसार
  • नमक- स्‍वादानुसार

अलसी की चटनी बनाने का तरीका:

  • अलसी की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले सूखे नारियल को कद्दूकस कर लें।
  • गैस पर मीडियम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और इसे गर्म होने दें। जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें अलसी के बीज डालें और लगातार चलाते हुए भूनें। जब इसमें से चटपट की आवाज आने लगे तो समझ जाए की यह भून कर तैयार है। इसे भूनने में दो से तीन मिनट का समय लगता है। अलसी भुनने के बाद थोड़ी फूली हुई दिखाई देगी। अलसी भून जाने पर इसे एक प्लेट में निकाल लें।

flax seeds powder chutney inside

  • अब कड़ाही में करी पत्ता डालें और इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भून लें। करी पत्ता ड्राई होने तक भूनें और इसे एक कटोरे में निकाल लें। कच्‍चे केले के छिलके की चटनी बनाने के लिए पढ़ें
  • अब कड़ाही में साबुत लाल मिर्च, साबुत धनिया और जीरा डालें और लगातार चलाते हुए हल्का सा भूरा होने तक भूनें। इसके भून जाने के बाद इसे अलसी के भूने बीजों के साथ मिला दें। इस चटनी में मिर्च आप अपने स्वाद के अनुसार डाल सकती हैं।
  • अब कड़ाही में तिल डालकर भूनें इसे भी हल्का सा कलर चेंज होने तक भून लें और प्लेट में निकाल लें।दही-जीरे की स्वादिष्ट चटनी बनाने के लिए पढ़ें

how to cook flax seeds powder chutney inside

  • अब नारियल को भी लगातार चलाते हुए हल्का कलर चेंज होने तक भून लें और प्लेट में निकाल लें। इसके बाद मूंगफली के दाने और काली मिर्च को भून लें और प्लेट में निकाल लें। अब इन सभी चीजों को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इन सभी चीजों को मिक्स करें और इसमें स्‍वादानुसार काला नमक, सादा नमक, हींग और भूने हुए करी पत्ते डालें मिक्सर में दरदरा पीस लें। अगर आप ऑनलाइन मिक्सर ग्राइंडर खरीदना चाहती हैं तो आप आज अमेजन प्राइम सेल से 3 जार के साथ लाइफलॉन्ग पॉवर प्रो 500-वाट मिक्सर ग्राइंडर, जिसका मार्केट प्राइस 2499 रुपये है, इसे आप बहुत ही सस्‍ते दामों 999 रुपये में यहां क्लिक करके खरीद सकती हैं

flax seeds powder chutney make inside

इसे जरूर पढ़ें: हल्दी से बनते है 5 तरह के बेस्ट रेसिपीज, जानें इनके फायदे

तैयार है आपकी अलसी की सूखी चटनी। इस चटनी को आप रोटी, परांठे और चावल के साथ खा सकती है। अलसी की चटनी को आप आटे में डालकर या भरकर नमकीन परांठे बना सकती हैं। अलसी की चटनी को आप एक महीने तक रख सकती हैं ये खराब नहीं होगी। इसे आप एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रखें।कच्‍चे पपीते की चटनी बनाने के लिए पढ़ें

Photo courtesy- (Healthy Veg Recipes, Kali Mirch - by Smita, Swati's Kitchen, Amatrecipe.co, Shilpi Kitchen)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP