इंडियन खाने की बात हो और चटनियों का जिक्र ना हो ऐसा शायद ही होता है। चटनियां किसी भी रेसिपी का स्वाद दोगुना कर देती है, कुछ खानों को तो हम बिना चटनी के सोच भी नहीं सकते, खासकर अगर इंडियन फूड की बात हो रही हो तो चटनियों का उसमें शामिल होना जरूरी है। चाहे बात वेज की हो या नॉन वेज की, दोनों का स्वाद बढ़ाती है ये चटनियां। चटनियों का भी अपना एक इतिहास है, साउथ से लेकर नार्थ तक ये वहां के लोगों के खान पान को दर्शाती है। जहां साउथ इंडिया के लोग खट्टे के शौकीन होते हैं वहीँ, नार्थ इंडिया में तीखा बड़े चाव से खाया जाता है, तीखी चटनियों का क्रेज नार्थ इंडिया में ज्यादा पाया जाता है. वहीँ, बंगाल में मीठी चटनियों का चलन है।
अक्सर चटनी बनाते हुए कुछ नया ट्राई करने का मन करता है। इस तरह के ट्राई के दौरान दो तीन चीजों के एक अलग मिश्रण से कुछ नया स्वाद निकल कर आता है। हम आपको बताने वाले है एक ऐसी ही चटनी के बारे में। इस जरूर ट्राई करें, ये बनाने में भी आसान है और स्वाद के तो क्या कहना, आप बार-बार बनाना चाहेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: समोसे से लेकर रोटी तक किसी के साथ भी खाई जा सकती हैं खट्टी मीठी ‘टमाटर की चटनी’
इसे जरूर पढ़ें: इन 6 चटनियों को एक बार चख लिया तो भूल नहीं पायेगी इसका स्वाद
यह विडियो भी देखें
(All photo courtesy- The Economic Times & theweatheredgreytable.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।