herzindagi
curd and cumin sauce main

कुछ नया करना है ट्राई तो घर पर बनाएं दही-जीरे की स्वादिष्ट चटनी

वहीं एक जैसी चटनियों को खाकर हो चुकी हैं बोर और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसी ही चटनी के बारे में। दही-जीरे की इस चटनी को जरूर करें ट्राई।
Editorial
Updated:- 2019-06-28, 12:01 IST

इंडियन खाने की बात हो और चटनियों का जिक्र ना हो ऐसा शायद ही होता है। चटनियां किसी भी रेसिपी का स्वाद दोगुना कर देती है, कुछ खानों को तो हम बिना चटनी के सोच भी नहीं सकते, खासकर अगर इंडियन फूड की बात हो रही हो तो चटनियों का उसमें शामिल होना जरूरी है। चाहे बात वेज की हो या नॉन वेज की, दोनों का स्वाद बढ़ाती है ये चटनियां। चटनियों का भी अपना एक इतिहास है, साउथ से लेकर नार्थ तक ये वहां के लोगों के खान पान को दर्शाती है। जहां साउथ इंडिया के लोग खट्टे के शौकीन होते हैं वहीँ, नार्थ इंडिया में तीखा बड़े चाव से खाया जाता है, तीखी चटनियों का क्रेज नार्थ इंडिया में ज्यादा पाया जाता है. वहीँ, बंगाल में मीठी चटनियों का चलन है।

curd and cumin sauce inside

अक्सर चटनी बनाते हुए कुछ नया ट्राई करने का मन करता है। इस तरह के ट्राई के दौरान दो तीन चीजों के एक अलग मिश्रण से कुछ नया स्वाद निकल कर आता है। हम आपको बताने वाले है एक ऐसी ही चटनी के बारे में। इस जरूर ट्राई करें, ये बनाने में भी आसान है और स्वाद के तो क्या कहना, आप बार-बार बनाना चाहेंगे।

 

इसे जरूर पढ़ें: समोसे से लेकर रोटी तक किसी के साथ भी खाई जा सकती हैं खट्टी मीठी ‘टमाटर की चटनी’

  • कितने लोगों के लिए: 2–4
  • मील टाइप: वेज
  • समय: 15 मिनट

curd and cumin sauce inside

दही-जीरे की चटनी बनाने की जरूरी सामग्री:

  • दही- एक कटोरी
  • बटर- 3 टी स्पून
  • जीरा- 2 टी स्पून
  • सूखी लाल मिर्च- 4 से 5
  • नमक अंदाज़ अनुसार

इसे जरूर पढ़ें: इन 6 च‍टनियों को एक बार चख लिया तो भूल नहीं पायेगी इसका स्‍वाद

दही जीरे की चटनी बनाने का तरीका: 

  • सबसे पहले एक तवा गर्म करें और इसमें जीरा डालकर अच्छे से भून लें।
  • जब जीरा भून जाए तो उसे निकाल लें और फिर इस गर्म तवे पर 4 से 5 सूखी लाल मिर्चों को भून लें।
  • अब एक मिक्सर में दही, बटर और भुना हुआ जीरा और भुनी हुई मिर्चों को डालकर पीस लें।
  • जब जीरा और मिर्च अच्छे से पीस जाएं और दही और बटर सही से मिक्स हो जाएं तो इस पेस्ट को मिक्सर से निकालकर किसी भी रेसिपी साथ सर्व करें।
  • इस चटनी का मजा आप तंदूरी चिकन या कबाब के साथ ले सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

(All photo courtesy-  The Economic Times & theweatheredgreytable.com)


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।