herzindagi
kari masala recipe main

घर पर सब्‍जी के लिए बनाएं करी पाउडर, जानें इसकी रेसिपी

अगर आपको अपनी सब्‍जी में चाहिए बिल्‍कुल परफेक्‍ट स्‍वाद तो घर पर बनाएं इसमें पड़ने वाला मसाला। यह आपकी सब्‍जी को देगा एक अलग स्वाद और फ्लेवर। 
Editorial
Updated:- 2019-05-10, 17:12 IST

सब्‍जी बनाने के लिए अकसर हम मार्केट से खरीदे हुए मसालों का ही इस्‍तेमाल करते है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि घर पर भी आप मसाला बना सकती हैं। इस मसाले को बनाना आसान भी है और ये आपकी सब्‍जी का स्‍वाद बड़ा देगा। आप इस करी पाउडर का इस्‍तेमाल किसी भी भी सब्‍जी बनाने में कर सकती है। वैसे भी घर पर बने मसालों की बात ही कुछ और होती है। आज हम आपको बताने वाले है करी पाउडर बनाने का तरीका। करी पाउडर एक खास फ्लेवर से भरपूर स्पाइस मिक्स है जिसमें दक्षिण भारतीय मसालों का प्रयोग किया जाता है। इसमें खड़े मसालों को सेक कर पाउडर बनाया जाता है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

masala for kari inside

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में बनाएं खरबूजा शेक, जानें इसे बनाने का तरीका

करी पाउडर बनाने के लिए सामग्री:

  • साबूत जीरा- 2 बड़े चम्मच
  • साबूत सौंफ- 2 बड़े चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • धनिये के बीज- 4 बड़े चम्मच
  • साबूत सुखी लाल मिर्च- 5

 

करी पाउडर बनाने का तरीका:

  • करी पाउडर रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर धीमी आंच पर एक कढ़ाई रखें और उसे गर्म होने दें। जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो इसमें साबूत जीरा, सौंफ और धनिये के बीज डाले सेक लें। ध्‍यान रखें कि पांच मिनट से ज्‍यादा देर के लिए न सेकें।
  • पांच मिनट के बाद जब मसाला सीक जाए तो इसमें सुखी लाल मिर्च डाले और दो मिनट के लिए और सेकें।

यह विडियो भी देखें

masala kari inside

 

इसे जरूर पढ़ें: Mothers Day पर अपनी मां के लिए बनाएं बादाम ब्रेड लड्डू

  • अब गैस बंद कर दें और इन साबूत मसालों को ठंडा होने दें। जब मसाले ठंडे हो जाए तो इनको मिक्सर ग्राइंडर में डालें और साथ ही इसमें हल्दी पाउडर भी मिलाएं और पीसकर इसका पाउडर बना लें।

आपकी करी पाउडर तैयार है। आप किसी भी सब्‍जी में इस करी पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह सब्‍जी को एक अलग टेस्‍ट और और फ्लेवर देगा।

Photo courtesy- (The Flavor Bender, Minimalist Baker, Archana's Kitchen, The Spruce Eats, Veena Azmanov & Lynne Curry)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।