जब भी घर में मेहमान आते हैं तो महिलाओं का मन कुछ स्पेशल बनाने का करता है। ऐसे में स्पेशल रेसिपी के रूप में घरों में छोले बनाए जाते हैं। लेकिन हर बार एक जैसे छोले भी स्पेशल नहीं रह जाते। ऐसे में यदि आप मेहमानों के सामने स्पेशल छोले सर्व करना चाहती हैं तो यहां दी गई छोलों की रेसिपी आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में छोले की इस यूनिक रेसिपी के बारे में पता होना जरूरी है। यहां दिए गए लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप छोले को कैसे टेस्टी बना सकते हैं। जानते हैं आगे...
छोलों को बनाने के लिए आपके पास 1 तेजपत्ता, 2 सूखी कश्मीरी लाल मिर्च, 4 से 8 काली मिर्च, 1 चम्मच धनिये के बीज, छोटी काली इलायची, 4 हरी इलायची, 4 लौंग, 1 छोटी जावित्री, 1 छोटा चम्मच जीरा, 1 छोटा चम्मच सौंफ, छोटा चम्मच कसा हुआ जायफल होना जरूरी है।
अब आप सबसे पहले एक पैन लें और उसमें जायफल को छोड़कर सभी मसालों को डालें। अब डीप रोस्ट करें। उसके बाद गैस बंद कर दें और कसा हुआ जायफल मिलाएं। अब इन सबको ठंडा होने दें और उसमें अमचूर पाउडर डालें। अब मिक्सी में पीसकर, पाउडर को कांच के एक टाइट कंटेनर में बंद करके रख दें।
इसे भी पढ़ें - ब्रेकफास्ट में खाना है कुछ स्पाइसी तो बनाएं चिली चना
तेज पत्ता - 1
काली इलायची - 1
हरी इलायची - 1
दालचीनी - 1
हल्दी, लाल मिर्च, नमक
लौंग - 2
छोले - 1 कप
टी बैग - 1
आंवला - 2 टुकड़े
बेकिंग सोडा - एक चुटकी
टमाटर - मोटे कटे हुए
प्याज - मोटे कटे हुए
हरी मिर्च - साबुत 2 या 3
अदरक - आधा कटा हुआ
कसूरी मेथी - चुटकी भर
गर्म मसाला - चुटकी भर
इसे भी पढ़े - मसाला चना सुन्दल बनाने की आसान रेसिपी जानिए
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।