
Nepali Dahi Chukauni Recipe: नेपाली व्यंजनों की दुनिया में चुकाउनी एक ऐसी डिश है जो अपने अनोखे और चटपटे स्वाद के कारण दुनियाभर में मशहूर है। अगर आप अपने खाने के स्वाद को और भी मजेदार बनाना चाहती हैं, तो नेपाली दही रेसिपी चुकाउनी जरूरी ट्राई करें। झटपट तैयार होने वाली इस मलाईदार और मसालेदार डिश को आप चावल, रोटी या पराठे के साथ यसाइड डिश की तरह सर्व कर सकती हैं। इस डिश को आप मेहमानों के आने पर भी बना सकती हैं। नीचे पढ़ें नेपाली डिश दही चुकाउनी बनाने की विधि और टिप्स

इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: आलू-पनीर समोसा हुआ पुराना, इस वीकेंड बनाएं Mushroom Rice Cheese Samosa; ये रही रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
दही चुकाउनी बनाने का तरीका
दही चुकाउनी बनाने के लिए उबले हुए आलू को छील लें।
इसके बाद इसे क्यूब्स में काटकर एक कटोरी में डालें।
फिर इसके ऊपर कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च और ढेर सारा हरा धनिया डालें।
सभी चीजों को एक बार हल्के हाथों से मिलाएं।
अब इसके ऊपर 250 ग्राम फेटा हुआ दही डालें।
फिर रोस्ट किया गया सफेद तिल का पाउडर डालें।
इसके बाद ऊपर लाल मिर्च और 1 चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं।
अब आखिरी और सबसे जरूरी काम एक छोटे तड़का पैन में तेल गरम करें।
तेल गरम होने के बाद उसमें मेथी दाना डालें और उसे सुनहरा होने दें।
फिर इस तड़के को दही के ऊपर डालकर मिलाएं।
अब आपकी स्वादिष्ट नेपाली चुकाउनी तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
