केला एक हेल्दी फल है। विशेषज्ञों का को मानना है कि हजारों रुपये की दवाई खाने से ज्यादा अच्छा है रोज एक केला खाएं। केला खाने वालों का एनर्जी लेवल पूरे दिन बना रहता है। इसमें विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है। इस कारण ही एथलीट इसे खाते हैं। इसे दूध के साथ खाने से पतले लोगों का वजन आसानी से बढ़ जाता है।
लेकिन दूध का स्वाद कई लोगों को पसंद नहीं आता है। इसलिए केले को दूध के साथ मिलाकर बनाना शेक बनाएं और रोज सुबह पिएं। इस शेक को आप किसी भी मौसम में पी सकती हैं। इसे आप ठंड में अपने बच्चे को रोज सुबह पिलाएं। इसे पीने से आपका बच्चा हेल्दी होता है। इस की रेसिपी भी आसान है जिसके कारण आप बिना कोई परेशानी के इसे सुबह-सुबह बना सकती हैं।
बनाना शेक तैयार है। इस शेक को मिक्सी जार में से निकाल कर ग्लास में करें। ऊपर से हल्का इलाइची का पॉउडर डाल दें ताकि वो देखने में अच्छा लगे। अपने बच्चे को पीने के लिए दें। इसे रोज पीने से बच्चा हेल्दी रहेगा और आपको उसके बीमार होने का डर नहीं होगा।
टिप्स- अगर आप इस शेक को ज्यादा टेस्टी बनाना चाहती हैं तो ड्राय फ्रूट्स इसमें डालिए और ऊपर से थोड़ा सा केसर डाल दें। शेक और अधिक हेल्दी बनेगा जिससे आपका बच्चा भी हेल्दी बनेगा।
नोट-अगर बच्चे को सर्दी-खांसी या बुखार हुआ है तो उसे पीने के लिए ना दें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।