
यह मौसम भले ही कई महिलाओं को पसंद नहीं न हो, लेकिन आम के सीजन की वजह से इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। आम है ही ऐसा फल जो लगभग सबका फेवरेट होता है। हालांकि, कई महिलाएं पके आम से ज्यादा कच्चे आम खाना पसंद करती हैं। पके आम से ज्यादातर व्यंजन तैयार किए जाते हैं, लेकिन कच्चे आम से कई सारी तीखी चीजें भी बनाई जा सकती हैं। अचार से लेकर मुरब्बा तक... महिलाएं किचन में इसका कई तरह से इस्तेमाल करती हैं।
हालांकि, कुछ महिलाएं कच्चे आम की चटनी बनाकर भी थाली में परोसती हैं। खट्टी-तीखी चटनी वैसे ही हर व्यंजन के साथ अच्छी लगती है, लेकिन अगर इसमें स्वाद का तड़का लगाया जाए तो मजा दोगुना हो जा सकता है। जी हां, आज हम आपके लिए आंध्र प्रदेश की स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप चटनी बनाते वक्त फॉलो कर सकती हैं। इससे न सिर्फ थाली का स्वाद बढ़ेगा, बल्कि आपको कुछ नया फ्लेवर भी मिलेगा। तो देर किस बात की आइए जानते ही आंध्र प्रदेश की स्पेशल आम चटनी की रेसिपी-

इसे जरूर पढ़ें- Mango Special: आम से बनी इन शानदार रेसिपीज का आप भी लीजिए आनंद
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Aam Ki Kadhi Banane Ki Vidhi: बेसन की नहीं, इस वीकेंड बनाएं आम की कढ़ी...झटपट तैयार करें रेसिपी
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
इन टिप्स की मदद से तैयार करें आंध्र की स्पेशल आम की चटनी।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करें। फिर आम के छिलके उतारकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
एक पैन में तेल उड़द दाल, मेथी दाना, सरसों के बीज, मेथी दाना, हींग और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
अच्छी तरह से मिलाकर गैस बंद कर दें और हल्का ठंडा करने के बाद मिक्सर ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें।
पीसने के बाद इसी में कटे हुए कच्चे आम को डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें। इस दौरान पैन में दोबारा तेल गर्म करने के लिए रखें।
तड़का लगाने के लिए उड़द की दाल, लाल मिर्च, कटा हुआ लहसुन डालकर हल्का ब्राउन करें।
इसके बाद आम की चटनी को तड़के में डाल दें और चलाकर कुछ देर पकाएं।
अब बाउल में निकालें और थाली में डालकर व्यंजनों के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।