herzindagi
image

आंध्र स्पेशल कच्चे आम की चटनी बनाना सीखें, शेफ पंकज बता रही हैं आसान रेसिपी

इस मौसम में आम की चटनी बनाना हर कोई पसंद करता है, लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इसमें आंध्र प्रदेश का तड़का लगाएं और व्यंजनों के साथ सर्व करें। 
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 12:01 IST

यह मौसम भले ही कई महिलाओं को पसंद नहीं न हो, लेकिन आम के सीजन की वजह से इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। आम है ही ऐसा फल जो लगभग सबका फेवरेट होता है। हालांकि, कई महिलाएं पके आम से ज्यादा कच्चे आम खाना पसंद करती हैं। पके आम से ज्यादातर व्यंजन तैयार किए जाते हैं, लेकिन कच्चे आम से कई सारी तीखी चीजें भी बनाई जा सकती हैं। अचार से लेकर मुरब्बा तक... महिलाएं किचन में इसका कई तरह से इस्तेमाल करती हैं।

हालांकि, कुछ महिलाएं कच्चे आम की चटनी बनाकर भी थाली में परोसती हैं। खट्टी-तीखी चटनी वैसे ही हर व्यंजन के साथ अच्छी लगती है, लेकिन अगर इसमें स्वाद का तड़का लगाया जाए तो मजा दोगुना हो जा सकता है। जी हां, आज हम आपके लिए आंध्र प्रदेश की स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप चटनी बनाते वक्त फॉलो कर सकती हैं। इससे न सिर्फ थाली का स्वाद बढ़ेगा, बल्कि आपको कुछ नया फ्लेवर भी मिलेगा। तो देर किस बात की आइए जानते ही आंध्र प्रदेश की स्पेशल आम चटनी की रेसिपी-

कच्चे आम की चटनी कैसे बनाएं?

How long does homemade mango chutney last

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करें। फिर आम के छिलके उतारकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

इसे जरूर पढ़ें- Mango Special: आम से बनी इन शानदार रेसिपीज का आप भी लीजिए आनंद

  • फिर एक पैन को गैस पर रखें और तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें। अब इसमें उड़द दाल, मेथी दाना, सरसों के बीज, मेथी दाना, हींग और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
  • तड़का लगाने के बाद नमक भी डाल दें। मिलाकर गैस बंद कर दें और हल्का ठंडा करने के बाद मिक्सर ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें।
  • पीसने के बाद इसी में कटे हुए कच्चे आम को डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें। इस दौरान पैन में दोबारा तेल गर्म करने के लिए रखें। तड़का लगाने के लिए उड़द की दाल, लाल मिर्च, कटा हुआ लहसुन डालकर हल्का ब्राउन करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Aam Ki Kadhi Banane Ki Vidhi: बेसन की नहीं, इस वीकेंड बनाएं आम की कढ़ी...झटपट तैयार करें रेसिपी

  • फिर करी पत्ता और बाकी बचा हुआ सामान भी डाल दें। इसके बाद आम की चटनी को तड़के में डाल दें और चलाकर कुछ देर पकाएं।
  • अब बाउल में निकालें और थाली में डालकर व्यंजनों के साथ सर्व करें।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock) 

आंध्र स्पेशल कच्चे आम की चटनी Recipe Card

इन टिप्स की मदद से तैयार करें आंध्र की स्पेशल आम की चटनी।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Beverages
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • कच्चे आम- 2
  • तेल- 2 चम्मच
  • उड़द दाल- आधा चम्मच
  • सरसों के बीज- 1 चम्मच
  • मेथी दाना- 1 चम्मच
  • हींग- आधा चम्मच
  • सूखी कश्मीरी लाल मिर्च- 7
  • तीखी लाल मिर्च- 4
  • नमक-स्वादानुसार
  • तड़का लगाने के लिए
  • उड़द दाल- आधा चम्मच
  • लहसुन- 1 कली
  • करी पत्ता- 4
  • सूखी लाल मिर्च- 2

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करें। फिर आम के छिलके उतारकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. Step 2:

    एक पैन में तेल उड़द दाल, मेथी दाना, सरसों के बीज, मेथी दाना, हींग और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह से पकाएं।

  3. Step 3:

    अच्छी तरह से मिलाकर गैस बंद कर दें और हल्का ठंडा करने के बाद मिक्सर ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें।

  4. Step 4:

    पीसने के बाद इसी में कटे हुए कच्चे आम को डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें। इस दौरान पैन में दोबारा तेल गर्म करने के लिए रखें।

  5. Step 5:

    तड़का लगाने के लिए उड़द की दाल, लाल मिर्च, कटा हुआ लहसुन डालकर हल्का ब्राउन करें।

  6. Step 6:

    इसके बाद आम की चटनी को तड़के में डाल दें और चलाकर कुछ देर पकाएं।

  7. Step 7:

    अब बाउल में निकालें और थाली में डालकर व्यंजनों के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।