ब्रेकफास्ट हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। दिन की शुरुआत में खाया जाने वाला खाना हमें पूरे दिन ऊर्जा से भरपूर रखता है। इसलिए कई लोग ब्रेकफास्ट काफी हैवी करते हैं और कुछ ट्रेडिशनल खाते हैं जैसे- सब्जी-पूरी, छोले-भटूरे, अंडे का आमलेट, चाय के साथ पराठे, हलवा- पूरी आदि।
मगर एक हेल्दी नाश्ता बनाने के लिए न सिर्फ वक्त लगता है, बल्कि अच्छी खासी मेहनत भी करनी पड़ती है। ऐसे में कई बार हमारा नाश्ता बनाने का मन ही नहीं करता और साथ ही साथ यह भी टेंशन हो जाती है कि आज ऐसा क्या बनाया जाए, जो न सिर्फ सबको अच्छा लगे बल्कि बेहद आसानी से भी बन जाए। दर्जनों इंटरनेट पर चीजें तलाश कर हम अगर किसी नतीजे पर पहुंच पाते हैं, तो वो है चीला।
चीला न सिर्फ हेल्दी होता है, बल्कि इसे बनाना भी आसान है। आप बेसन का चीला, चावल का चीला या फिर प्लेन चीला ट्राई कर सकते हैं। मगर हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे चीले की रेसिपी, जिसमें मैदा या आटे का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जी हां, आपने सही सुना...आज हम आपको आलू से चीला बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं। सामग्री
इसे जरूर पढ़ें- चावल बनते हैं बिल्कुल पीले तो काम आएंगे ये टिप्स
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- साधारण पानी में धोने के बजाए इस तरह से करें स्ट्रॉबेरी की सफाई
Image Credit- (@Freepik)
आज हम आपको बिना आटा या मैदा इस्तेमाल करें चीला बनाना सिखेंगे।
सबसे पहले आपको आलू को छीलकर अच्छे से साफ करने के बाद किसी बर्तन में कद्दूकस करके रखना होगा।
अब कद्दूकस किए हुए आलू और सभी मसालों को मिलाएं।
अब मिश्रण को मिक्स करके मैग्नेट होने के लिए ऐसे ही रखना होगा।
एक पैन में घी गर्म डालने के बाद मिश्रण को फैला लें।
जब लगे कि एक साइड अच्छे से पाक गया है, तो दूसरे साइड भी पलटकर घी लगाकर पकाना होगा।
दोनों तरफ से पकाने के बाद एक प्लेट में निकाल लें और हरी चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।