दूध से जले पतीले को राख से ऐसे करें साफ, हो जाएगा नया जैसा

अगर आपका दूध का पतीला भी जल चुका है तो उसे राख से साफ करके देखें। पुराना पतीला भी नया लगने लगेगा।

how to clean milk boiler at home with ash

कई बार ऐसा होता है कि दूध को हम तेज आंच पर रखकर भूल जाते हैं और इससे दूध जलकर पतीले पर ही चिपक जाता है। इसे निकालना बहुत मुश्किल होता है। आप कितना ही स्क्रबर से घिस लें लेकिन पतीला साफ नहीं होता है।

ऐसे में हमने आपको कितने ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आपने जले हुए पैन, पतीले आदि को साफ किया होगा। आज एक और ऐसी ही टिप्स हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। आज का जो तरीका है उसके बारे में शायद आपने अपनी दादी या नानी से सुना होगा। बर्तनों को राख से साफ करने का तरीका आज से नहीं बल्कि कई समय से चला आ रहा है।

मेरी दादी हमेशा लकड़ियों की बची हुई राख से बर्तनों को मांझा करती थी। इससे बर्तन अच्छी तरह साफ होते हैं और उनमें चमक भी आ जाती थी। आज डिश सोप ने राख की जगह ले ली, लेकिन अगर आपको जले हुए पतीले को चमकाना है तो एक बार राख भी आजमाकर जरूर देखें।

चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि राख से कैसे बर्तन साफ हो सकते हैं और इसे आप कैसे उपयोग कर सकती हैं।

राख कैसे करती है बर्तनों को साफ?

wood ash to clean milk boiler

लकड़ी को जलाकर जो उसका प्रोडक्ट बचता है, उसे राख कहा जाता है। पुराने जमाने में क्योंकि चूल्हों को लकड़ियों की मदद से जलाया जाता था तो राख खूब बनती थी और इसे बाकी चीजों में इस्तेमाल किया जाता था।

राख एक अब्रेसिव क्लीनर की तरह काम करता है और यह मेटल, ग्लास आदि को अच्छी तरह साफ करने के लिए जाना जाता है। यह जिद्दी तेल और ग्रीस के दागों को कुशलतापूर्वक साफ करने में मदद करता है, दुर्गंध को दूर करता है और आपके बर्तनों को चमकदार बनाता है। राख को आप कुछ लकड़ियों को जलाकर हासिल कर सकते हैं और इसे एक डिब्बे में भरकर आगे इस्तेमाल के लिए रख लें।

इसे भी पढ़ें: Easy Tips: जले हुए दूध के बर्तन को इन टिप्स से आसानी से करें साफ़

राख से ऐसे साफ करें जला हुआ पतीला

सामग्री-

  • 1 चम्मच राख
  • 1 चम्मच पानी
  • स्क्रब

क्या करें-

  • सबसे पहले जले हुए पतीले को कुछ देर गुनगुने पानी में भिगोकर रखें।
  • इसके बाद राख और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और स्क्रब से अपने बर्तन को घिसते हुए साफ करें (बर्तन धोने के हैक्स)।
  • आप देखेंगे कि जला हुआ हिस्सा और चिकनाई साफ हो जाएगी। इसके बाद हाथ में राख लेकर फिर एक बार बर्तन को स्क्रब करें।
  • अब इसे नॉर्मल पानी से धोकर सुखा लें। अगर बर्तन बहुत ज्यादा जला है तो नियमित स्क्रब करने से बर्तन 2-3 दिन में साफ हो जाएगा।

राख और बेकिंग सोडा से साफ करें जला हुआ पतीला

baking powder to clean stairs

सामग्री-

  • 1 चम्मच राख
  • 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच पानी
  • स्क्रब

क्या करें-

  • अपने पतीले को सबसे पहले स्क्रब से साफ कर लें।
  • अब एक कटोरी में राख, बेकिंग सोडा और पानी डालकर एक पेस्ट बना लें।
  • स्क्रब को इस पेस्ट में डुबोकर अपने बर्तन को अच्छी तरह से रगड़ लें।
  • इसके बाद फिर एक बार डिश सोप से बर्तन को साफ करके धो लें।

देखा आपने कितना आसान है एक जले हुए पतीले को राख से साफ करना। आप अपने बर्तनों को राख से साफ करेंगी तो वो एकदम नए जैसे लगने लगेंगे।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP