कई बार ऐसा होता है कि दूध को हम तेज आंच पर रखकर भूल जाते हैं और इससे दूध जलकर पतीले पर ही चिपक जाता है। इसे निकालना बहुत मुश्किल होता है। आप कितना ही स्क्रबर से घिस लें लेकिन पतीला साफ नहीं होता है।
ऐसे में हमने आपको कितने ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आपने जले हुए पैन, पतीले आदि को साफ किया होगा। आज एक और ऐसी ही टिप्स हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। आज का जो तरीका है उसके बारे में शायद आपने अपनी दादी या नानी से सुना होगा। बर्तनों को राख से साफ करने का तरीका आज से नहीं बल्कि कई समय से चला आ रहा है।
मेरी दादी हमेशा लकड़ियों की बची हुई राख से बर्तनों को मांझा करती थी। इससे बर्तन अच्छी तरह साफ होते हैं और उनमें चमक भी आ जाती थी। आज डिश सोप ने राख की जगह ले ली, लेकिन अगर आपको जले हुए पतीले को चमकाना है तो एक बार राख भी आजमाकर जरूर देखें।
चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि राख से कैसे बर्तन साफ हो सकते हैं और इसे आप कैसे उपयोग कर सकती हैं।
लकड़ी को जलाकर जो उसका प्रोडक्ट बचता है, उसे राख कहा जाता है। पुराने जमाने में क्योंकि चूल्हों को लकड़ियों की मदद से जलाया जाता था तो राख खूब बनती थी और इसे बाकी चीजों में इस्तेमाल किया जाता था।
राख एक अब्रेसिव क्लीनर की तरह काम करता है और यह मेटल, ग्लास आदि को अच्छी तरह साफ करने के लिए जाना जाता है। यह जिद्दी तेल और ग्रीस के दागों को कुशलतापूर्वक साफ करने में मदद करता है, दुर्गंध को दूर करता है और आपके बर्तनों को चमकदार बनाता है। राख को आप कुछ लकड़ियों को जलाकर हासिल कर सकते हैं और इसे एक डिब्बे में भरकर आगे इस्तेमाल के लिए रख लें।
इसे भी पढ़ें: Easy Tips: जले हुए दूध के बर्तन को इन टिप्स से आसानी से करें साफ़
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: टूथपेस्ट से चुटकियों में साफ करें नॉन स्टिक पैन, चिपचिपाहट भी होगी खत्म
देखा आपने कितना आसान है एक जले हुए पतीले को राख से साफ करना। आप अपने बर्तनों को राख से साफ करेंगी तो वो एकदम नए जैसे लगने लगेंगे।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।