herzindagi
image

दही के खट्टेपन को इस तरह से करें ठीक, खाने में आ जाएगा दोगुना मजा

अगर दही खट्टी हो जाए, तो उसे खाना नामुमकिन हो जाता है। लोग उसे बेकार समझकर फेंक भी देते हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिससे खट्टी दही को फिक्स किया जा सकता है फिर आपको दही फेंकनी नहीं पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 17:36 IST

सोचिए… लंच टाइम हो, गर्म-गर्म परांठे सामने रखे हों और रायता तैयार हो, लेकिन जैसे ही दही का एक चम्मच मुंह में जाए, खटास से आपका मूड बिगड़ जाए! हाय, ऐसे तो न परांठे का मजा आएगा और न ही रायते का।

गर्म मौसम में अक्सर ऐसा होता है कि दही बहुत जल्दी खट्टी हो जाती है। गर्म तापमान के कारण इसमें फर्मंटेशन प्रोसेस जल्दी होने लगता है। अगर गलती से भी दही को फ्रिज के बाहर छोड़ दिया जाए, तो इसका खट्टा होना तय है।

दही खट्टी हो जाए,तो खाने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। कुछ लोग उसमें चीनी डालकर काम चला लेते हैं, कुछ पानी मिलाकर पतला कर देते हैं। लेकिन सच कहें तो ऐसा करने से दही का असली स्वाद तो खत्म ही हो जाता है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जो दही की खटास को बैलेंस कर देंगे। चलिए लेख में विस्तार से जानें-

केले के छिलके का उपयोग करें

how to remove curd sourness

जी हां, हम केले की नहीं, बल्कि उसके छिलके की बात कर रहे हैं! अगर दही जरूरत से ज्यादा खट्टी हो गई है, तो केले का छिलका लें और उसे दही में 10-15 मिनट के लिए डाल दें। फिर छिलके को निकाल दें। केले का छिलका दही के ज्यादा एसिड को धीरे-धीरे सोख लेता है, जिससे उसकी खटास कम हो जाती है और स्वाद हल्का-सा मीठा हो जाता है। इससे स्वाद संतुलित हो जाता है। ये ट्रिक कम ही लोग जानते हैं!

इसे भी पढ़ें: गाढ़ा और मलाईदार दही जमाने के लिए आजमाएं मेरी दादी की ये सीक्रेट ट्रिक...पड़ोसन भी पूछेगी रेसिपी

दूध डालकर दही की खटास कम करें

अगर दही ज्यादा खट्टी हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं। एक आसान उपाय है कि उसमें थोड़ा ठंडा दूध मिला दें। ध्यान रखें कि दूध पहले उबाला गया हो, कच्चे दूध में होने वाले बैक्टीरिया से दही खराब हो सकती है। दूध दही की एसिडिटी को बैलेंस करता है और उसका स्वाद स्मूद बना देता है। ध्यान रहे, दूध धीरे-धीरे मिलाएं और फिर दही को कुछ मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इससे खटास काफी हद तक कम हो जाती है और दही दोबारा खाने लायक बन जाती है।

यह विडियो भी देखें

नारियल पानी मिलाएं

ways to reduce curd sour taste

अगर आपके पास थोड़ा-सा भी ताजा नारियल पानी है, तो बस 1-2 चम्मच दही में मिलाएं और हल्के हाथों से फेंट लें। नारियल पानी में प्राकृतिक मिठास देगा, जो दही की एसिडिटी को बैलेंस करने में मदद करेगा। इससे दही न सिर्फ कम खट्टी हो जाती है, बल्कि उसका टेक्सचर भी और क्रीमी हो जाता है। अगर आप लस्सी बना रहे हैं, तो यह तरीका बेहद असरदार है। इससे नेचुरल मिठास भी मिलेगी और फ्रेशनेस भी होगी।

मलाई के साथ मिक्स करें खट्टी दही

अगर दही ज्यादा खट्टी हो गई है, तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं। बस उसमें 1-2 चम्मच ताजी मलाई मिलाएं और अच्छे से फेंट लें। मलाई दही की खटास को न सिर्फ बैलेंस करती है, बल्कि उसका टेक्सचर भी रिच और स्मूद बना देती है। खासतौर पर रायता या फ्रूट योगर्ट बनाते समय यह तरीका बेहद कारगर होता है। मलाई की माइल्ड मिठास दही को एक नया स्वाद देती है। इससे दही खट्टी भी नहीं लगती।

इसे भी पढ़ें: बहुत खट्टी दही को मिनटों में करें ठीक, स्वाद भी हो जाएगा बेहतर

दही में पानी डालकर छानें

strain curd water

अगर दही जरूरत से ज्यादा खट्टी हो गई है, तो एक आसान लेकिन कारगर तरीका है कि दही को पानी डालकर छानें। एक मलमल या पतले कपड़े में खट्टी दही डालें, फिर उसमें थोड़ा ठंडा पानी मिलाएं और उसे हल्के हाथों से निचोड़ें। इससे दही का एसिडिक पानी बाहर निकल जाता है और बचेगी मलाईदार दही। अबकी बार आलू के पराठे के साथ दही परोसने से पहले यह ट्रिक आजमाकर देखें।

हमें उम्मीद है कि ये ट्रिक्स आपके काम आएंगे और आपका काम आसान बनाएंगे। यदि लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।