सोयाबीन एक ऐसा इंग्रीडिएंट्स है जिसका इस्तेमाल अक्सर घरों में किया जाता है। आमतौर पर सोयाबीन की सब्जी, सोयाबीन की दाल, सोयाबीन की चाट और सोयाबीन के पकौड़े बनाए जाते हैं। मगर इस बार सोयाबीन की दाल को बनाकर डिनर में सर्व करें।
बता दें कि सोयाबीन की दाल बनाना बहुत ही आसान है, जिसे बनाने के लिए आपको हमारे बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा। इस रेसिपी को एक बार ट्राई करने के बाद आप बार-बार चखना चाहेंगी, तो आइए रेसिपी के बारे में जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-
Image Credit- (@Freepik)
आप इन आसान स्टेप्स से तैयार करें सोयाबीन की चटपटी दाल।
दाल बनाने के लिए सबसे पहले सोयाबीन की दाल को लगभग 4 घंटे के लिए रख दें।
जब दाल में पानी अच्छी तरह से सूख जाए तो कुकर में 2 गिलास पानी डालकर 6 सीटी आने तक पका लें।
अब एक कढ़ाही में 5 चम्मच देशी घी डालकर गर्म करें और राई, जीरा डालकर भून लें।
अब टमाटर- प्याज की पेस्ट डालकर 2 मिनट तक भूनें और मसाले डालकर अच्छी तरह से पका लें।
जब खुशबू आने लगे तो अब उबली हुई सोयाबीन की दाल डालकर कुछ देर पकाएं।
उबाल आने तक पकाएं और एक बाउल में निकालें ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।