वैसे तो छुहारा एक तरह का ड्राई फ्रूट है लेकिन इसका इस्तेमाल कई तरह के मीठे व्यंजन बनाने के लिए भी किया जाता है। यह खजूर का सूखा हुआ रूप होता है ठीक वैसे ही, जैसे अंगूर का सूखा हुआ रूप किशमिश है। छुहारा पौष्टिकता से भरपूर होता है जिसकी तासीर थोड़ी गर्म होती है। इसलिए इसका सेवन ज्यादातर सर्दियों में किया जाता है। लेकिन आप इसका सेवन सालभर करें तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आप छुहारे की चटनी भी बनाकर खा सकती हैं, जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। जिसे आप कुछ ही मिनट में तैयार कर सकती हैं पर कैसे? चलिए जानते हैं छुहारे की आसान रेसिपी..
यह विडियो भी देखें
Images Credit- (@toiimg.com)
हर फूड के साथ खाएं छुहारे की खट्टी-मीठी चटनी जानिए आसान विधि
सबसे पहले छुहारे को एक बाउल और इमली, गुड़ को दूसरे बाउल में रातभर के लिए भिगोकर रख दें।
अब इसका मिश्रण तैयार करें फिर कढ़ाही में डालें और अच्छी तरह से पका लें।
जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसमें सभी मसालें डालें और अच्छी तरह से पका लें।
अब इसमें खरबूजे के बीज डालें और दो मिनट आंच पर रखें और फिर गैस बंद कर दें। बस आपकी छुहारे की खट्टी-मीठी चटनी तैयार है।
इसे आप किसी भी सब्ज़ी, पराठे, पूरी, खिचड़ी, चाट आदि के साथ सर्व कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।