herzindagi
lip care in winter naturally

Winter Lip Care: फटे होंठों से मिलेगी राहत, घर पर बनाएं यह Pink Lip Balm

सर्दियों में फटे और काले होंठों से पाएं छुटकारा। जानें गुलाब और चुकंदर से बना यह आसान होममेड पिंक लिप बाम, जो होंठों को मुलायम, गुलाबी और मॉइश्चराइज़ रखता है। सामग्री, बनाने की विधि और इसके फायदे पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 19:39 IST

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं त्‍वचा की नमी छीन लेती हैं। इस वजह से होंठ सबसे पहले ड्राई होना शुरू हो जाते हैं। ड्राईनेस की वजह से उनमें कालापन आ जाता है और वह फटना शुरू हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें। बाजार में आपको बहुत सारे अच्‍छे ब्रांड के लिप बाम और लिप क्रीम मिल जाएंगी, मगर यह उतनी प्रभावशाली नहीं होती हैं। साथ में इनमें मिले केमिकल्‍स होंठों की त्‍वचा को और भी ज्‍यादा ड्राई बना देते हैं। हालांकि, यह दिखने में फैंसी होती हैं और इन्‍हें इस्‍तेमाल करने पर होंठ हल्‍के गुलाबी भी हो जाते हैं। मगर इस तरह का लिप बाम आप घर पर प्राकृतिक चीजों से बना सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्‍यादा प्रयास इसे जरूर पढ़ें- और चीजों की आवश्‍यकता भी नहीं पड़ेगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस लिप बाम को लगाने से आपके होंठ केवल मुलायम नहीं होंगे, बल्कि गुलाबी नजर आएंगे। इस लिप बाम को बनाने की विधि हमनें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से पूछी, जो सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्‍ट भी हैं। वह कहती हैं, "मेरे क्‍लाइंट्स अक्‍सर शिकायत करते हैं कि सर्दियों में उनके होंठ काले और ड्राई हो जाते हैं। लिपस्टि लगाने के बाद भी होंठ फटे फटे नजर आते हैं। तमाम लिप बाम का प्रयोग करने के बाद भी उन्‍हें राहत नहीं मिलती। ऐसे में मैं उन्‍हें घर पर ही एक लिप बाम बनाने की सलाह देती हूं, जो गुलाब के फूल और चुकंदर से बनता है।"

चलिए पूनम चुघ द्वारा बताए गए इस पिंक लिप बाम को बनाने की सामग्री और विधि हम आपको बताते हैं-

पिंक लिप बाम बनाने के सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चुकंदर का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब के फूल का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल
  • 1 कांच की डिब्‍बी

homemade pink lip balm

पिंक लिप बाम बनाने की विधि 

  • सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। ध्‍यान रखें कि रस अच्‍छी तरह से छना हुआ हो।
  • अब आप गुलाब के फूलों को फिक्‍सी में पीस लें और उसका भी रस अच्‍छी तरह से छान लें।
  • अब एक साफ बाउल लें और उसमें एलोवेरा जेल, बादाम का तेल, विटामिन-ई कैप्‍सूल को पंचर करके डालें।
  • इसके बाद आप इसी बाउल में गुलाब और चंकुंदर का रस डालें। सभी सामग्रियों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब आप इस मिश्रण को एक कांच की डिब्‍बी में भरकर फ्रिज में रख दें।
  • जब यह जम जाए, तब आप इसे दिन में 3 से 4 बार होंठों पर लगाएं।
  • नियमित इस होममेड लिप बाम का इस्‍तेमाल करेंगी, तो आपको बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- सोचती हैं लिप बाम से होंठ हमेशा पिंक रहेंगे? असल में यही आदत काला कर रही है आपके होंठ

 

winter lip care tips

पिंक लिप बाम को होंठों पर लगाने के फायदे

  • एलोवेरा जेल और बादाम का तेल होंठों में नमी को लॉक करते हैं, जिससे ड्राईनेस दूर होती है और होंठ पूरे दिन मुलायम रहते हैं।
  • चुकंदर और गुलाब का रस दोनों में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो काले पड़े होंठों को साफ करते हैं और उनका नेचुरल पिंक कलर वापस लाते हैं।
  • चुकंदर का रस होंठों पर हल्का रोजी-टिंट देता है, जिससे बिना लिपस्टिक के भी होंठ खूबसूरत दिखते हैं।
  • विटामिन-ई और एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होंठों की दरारों को भरते हैं।
  • बादाम के तेल में मौजूद फैटी एसिड होंठों में नमी भरकर उन्हें मुलायम, भरे हुए और स्मूद बनाते हैं।
  • यह हल्का, नॉन-स्टिकी और लंबे समय तक टिकने वाला होता है, जिससे इसे दिन में कई बार लगाना आसान है।

इसे जरूर पढ़ें- शिया बटर से पाएं मुलायम और खूबसूरत होंठ, एक्सपर्ट से जानें लिप बाम बनाने का तरीका

तो अगर आपके होंठ भी फट रहे हैं, तो 10 मिनट में घर पर ही इस लिप बाम को तैयार करें और सुबह शाम इसका इस्‍तेमाल करें। यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।