
Fara Recipe: सर्दियों का मौसम हो और घर में आलू गोभी और मटर की सब्जी या इससे जुड़ी रेसिपी न बनें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इसके अलावा लोग फूल गोभी की पकौड़ी या अलग-अलग प्रकार की डिशेज बनाते हैं। हालांकि इसके लिए ठीक-ठाक समय की जरूरत होती है। रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी महिलाएं कुछ ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हैं, जो कम समय में बनने के साथ-साथ स्वाद में भी लाजवाब हो। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत आती है, तो आप गोभी के फरे वाली सब्जी जरूर बनाए।
यह डिश न केवल पौष्टिक है, बल्कि बनाने में भी काफी आसान है। सर्दी की ठंडी सुबह या शाम के नाश्ते में जब गरमा-गरम गोभी के फरे परोसे जाते हैं, तो यह पूरे परिवार का मन मोह लेते हैं। इस लेख में आज हम आपको गोभी के फरे वाली सब्जी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।


इसे भी पढ़ें- Cabbage Pickle Recipe: सर्दियों में झटपट बनाएं पत्ता गोभी का मसालेदार अचार, बिना पकाए होगा तैयार; देखें रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit- personal image, herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
गोभी फरा सब्जी बनाने की रेसिपी
गोभी का फरा बनाने के लिए सबसे पहले गोभी को काटकर अच्छे से धुलकर कद्दूकस कर लें।
अब कड़ाही में तेल गरम कर इसमें जीरा और हींग का तड़का लगाकर कद्दूकस की हुई गोभी, अदरक-मिर्च का पेस्ट और सभी सूखे मसाले डालकर 4-5 भूनें।
इसके बाद एक बड़े बर्तन में चावल का आटा लें और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं फिर गुनगुने पानी की मदद से एक नरम आटा गूंथ लें।
फिर आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और उन्हें पूरी की तरह बेलें।
अब इन पूड़ियों में गोभी का तैयार किया गया मिश्रण भरकर थाली में रखें।
फिर एक बड़े भगोने में पानी उबालने के बाद उसमें छलनी पर थोड़ा तेल लगाकर फरों को रखकर 10 से 15 मिनट तक पकने दें।
इसके बाद सामान्य सब्जी की तरह ग्रेवी बनाकर फरे को इसमें डालकर 10 मिनट तक पकाएं।
आखिर में हरा धनिया डालकर सर्व रोटी-चावल के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।