Alia Bhatt Favourite Food: आलिया भट्ट को पसंद है टमाटर की भाजी, आप भी ट्राई करें चटपटी सब्जी

हम सोचते हैं कि स्टार्स एक्सपेंसिव और विदेशी खाने के शौकीन होंगे, पर कई स्टार्स घर का सादा खाना पसंद करते हैं। आलिया भट्ट भी अपने व्लॉग्स और यूट्यूब चैनल पर अपनी फेवरेट रेसिपीज के बारे में बता चुकी हैं। उन्हें टमाटर की भाजी बहुत पसंद है। क्या आप इसे ट्राई करना चाहेंगे?
image

हमें स्टार्स की डाइट या ईटिंग हैबिट्स के बारे में जानने की बड़ी उत्सुकता होती है। सभी के मन में सवाल होते हैं कि स्टार्स भी हमारी तरह सादा खाना खाते हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट में भले ही आप पास्ता, पिज्जा या बर्गर देखें, लेकिन वे भी हमारे तरह अच्छा, सादा और घर का खाना खाते हैं।

कई स्टार्स ने अपनी डाइट और फेवरेट फूड्स के बारे में बताया भी है। ऐसी ही एक अदाकारा हैं आलिया भट्ट। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट न केवल अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि अपनी फिटनेस और हेल्दी ईटिंग हैबिट्स के लिए भी जानी जाती हैं।

आलिया को घर का बना खाना बेहद पसंद है और वे सादगी भरे भारतीय व्यंजनों की शौकीन हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपने फेवरेट सलाद और खाने की रेसिपीज शेयर कर चुकी हैं। पोहा, छाछ, दाल और चावल के अलावा उन्हें टमाटर की भाजी बहुत पसंद है।

इसका एक कारण यह भी हो सकता है क टमाटर की भाजी फटाफट बन जाती है और चटपटी होती है। साथ ही, टमाटर में कैलोरी कम होती है। टमाटर न सिर्फ फाइबर से भरपूर होता है, बल्कि विटामिन-सी का भी अच्छा स्रोत है। स्वाद के साथ आपकी सेहत भी बढ़िया रहती है, इसलिए शायद उन्हें यह भाजी पसंद हो।

अगर आप भी कुछ हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं, तो आलिया भट्ट की पसंदीदा टमाटर भाजी को अपने किचन में बनाकर देखें। आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी।

इसे भी पढ़ें: टमाटर के छिलके को भूनने से कुकिंग में आएगा स्वाद, जानें टोमैटो के ये हैक्स

टमाटर भाजी बनाने की विधि-

tamatar bhaji banane ka tareeka

सबसे पहले, एक कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल गर्म करें। जब तेल हल्का गरम हो जाए, तब उसमें राई और जीरा डालें। जैसे ही ये चटकने लगे, करी पत्ते और हींग डालें। इससे तड़के में शानदार खुशबू आएगी।

अब बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें और कुछ सेकंड तक भूनें, ताकि उसका तीखापन हल्का हो जाए। इसके बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालें। इन मसालों को हल्का भूनें ताकि उनका कच्चापन दूर हो जाए और स्वाद अच्छी तरह से निकलकर आए।

अब कटे हुए टमाटर डालें और अच्छे से मिलाएं। धीमी आंच पर टमाटर को पकने दें, जिससे वह नर्म होकर मसालों के साथ अच्छी तरह मिल जाए। इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि मसाले जलें नहीं।

इसे भी पढ़ें: टमाटर को बाद में डालने से सब्जी का होता है ऐसा हाल, स्वाद के लिए आप भी करें ये काम

जब टमाटर अच्छे से नरम हो जाए और तेल किनारों पर दिखने लगे, तब इसमें स्वादानुसार नमक और गुड़ डालें। गुड़ डालने से सब्जी में हल्की मिठास आ जाती है, जिससे इसका स्वाद और भी बेहतरीन लगता है। इसे 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें, ताकि सारे स्वाद अच्छी तरह मिल जाएं।

जब सब्जी पूरी तरह से तैयार हो जाए, तो गैस बंद कर दें और ऊपर से ताजा कटा हुआ हरा धनिया डालें। इसे गर्मागर्म पराठे, रोटी या चावल के साथ परोसें और स्वाद का आनंद लें!

टमाटर की भाजी को ब्रेड टोस्ट, मसाला डोसा, इडली, वड़ा, आदि के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

टमाटर की भाजी Recipe Card

टमाटर की चटपटी भाजी एक बार खाएंगे, तो उंगली चाटते रह जाएंगे। आइए इसकी रेसिपी जानें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Main Course
  • Calories: 75
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 4-5 पके हुए टमाटर (बारीक कटे हुए)
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • 1/2 चम्मच राई
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 1 हरी मिर्च
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चुटकी हींग
  • स्वादानुसार नमक
  • 3-4 करी पत्ते
  • 1 चम्मच गुड़
  • 1 चम्मच हरा धनिया

विधि

  • Step 1 :

    कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें राई और जीरा डालें। फिर इसमें करी पत्ते और हींग डालें।

  • Step 2 :

    अब हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड भूनें। अब हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालें।

  • Step 3 :

    कटे हुए टमाटर डालकर मिक्स करें और धीमी आंच पर पकाएं।

  • Step 4 :

    जब टमाटर नरम हो जाए, तब नमक और गुड़ डालें और 5-7 मिनट तक पकने दें।

  • Step 5 :

    सब्जी को अच्छे से मिलाकर गैस बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालें।