herzindagi
Mirabai Chanu

मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड बनाकर जीता इंडिया के लिए पहला गोल्ड

मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड बनाकर इंडिया को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। 4 फुट 11 इंच की मीराबाई चानू को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि देखने में नन्ही सी मीरा बड़े बड़ों के छक्के छुड़ा सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-05, 16:06 IST

मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड बनाकर इंडिया को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। 4 फुट 11 इंच की मीराबाई चानू को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि देखने में नन्ही सी मीरा बड़े बड़ों के छक्के छुड़ा सकती हैं। 

23 साल की मीराबाई चानू ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलोवर्ग के भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल जीत लिया है। स्नैच राउंड में पहले मीराबाई चानू ने 80 फिर 84 और तीसरी बार में 86 किलो भार उठा कर अपने लिए गोल्ड मेडल सुरक्षित किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

Mirabai Chanu inside

यहां बता दें कि इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में मीराबाई चानू ने पहली कोशिश की और 103 किलोग्राम उठाया। दूसरी बार उन्होंने अपने ही पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के 103 के रिकॉर्ड को तोड़ कर 107 किलोग्राम उठाया। तीसरी बार मीराबाई ने 110 किलो उठा कर औरों से 13 किलोग्राम की बढ़त हासिल कर ली। 

दूसरे स्थान पर रहीं मॉरीशियस की मारिया हानिट्रा रोलिया, जिनका 170 किलो टोटल रहा। 

Read more: कॉमनवेल्थ गेम्स में शटलर पी.वी. सिंधु ने प्राप्त की टॉप रैंकिंग

वजन बनाए रखने के लिए खाती थीं कम खाना 

48 किलो के अपने वजन से करीब चार गुना ज्यादा वजन यानी 194 किलोग्राम उठाकर मीरा ने पिछले साल वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। पिछले 22 साल में ऐसा करने वाली मीराबाई पहली भारतीय महिला बन गई थीं। 48 किलो का वजन बनाए रखने के लिए मीरा ने उस दिन खाना भी नहीं खाया था। इस दिन की तैयारी के लिए मीराबाई पिछले साल अपनी सगी बहन की शादी तक में नहीं गई थीं। 

Mirabai Chanu inside

गोल्डकोस्ट में भारतीय महिलाओं वेटलिफ़्टिंग मुकाबले 

यह विडियो भी देखें

48 किलोग्राम- मीराबाई चानू, 5 अप्रैल

53 किलोग्राम- संजीता चानू, 6 अप्रैल

58 किलोग्राम- सरस्वीत राउत, 6 अप्रैल

63 किलोग्राम- वंदना गुप्त, 7 अप्रैल

69 किलोग्राम- पूनम यादव, 8 अप्रैल

75 किलोग्राम- सीमा, 8 अप्रैल

90+ किलोग्राम- पूर्णिमा पांडे, 9 अप्रैल

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।