Yogeshwar And Sushma Bhalla: एक कहावत है कि यदि इंसान ठान लें तो बड़े से बड़े सफर को आसान बना सकता है। कहते हैं कि वास्तव में जो व्यक्ति सभी संघर्ष को पार करके बुलंदियों को चूमता और सफर तय करता है उसे ही दुनिया सलाम करती है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनता है। कुछ इसी तरह की यात्रा को दिल्ली के निवासी योगेश्वर और सुषमा भल्ला ने किया है।
जी हां, योगेश्वर और सुषमा भल्ला की शादी को लगभग 40 साल हो चुके हैं। इस 70 वर्षीय कपल ने अपनी बुलेट पर सवार होकर लगभग 22 देश से अधिक जगहों पर घूम चुके हैं। आइए इनके सफ़र की कहानी के बारे में जानते हैं।
इस तरह हुई सफर की शुरुआत
योगेश्वर ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बोला था कि 'मुझे बचपन से ही ड्राइविंग का शौक था। स्कूल भी हर रोज अपनी साइकिल से जाया करता था। जब भी समय मिलता था किसी न किसी जगह घूमने के लिए साइकिल से ही निकल जाता था। साइकिल के बाद एक बुलेट खरीदी। हालांकि, परिवार वालों को इसके बारे नहीं बताया था। बाइक खरीदने के बाद हर दिन घूमने के लिए निकल जाता था'।
इसे भी पढ़ें: सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दो लड़कियों की कहानी
पार्टनर के साथ यात्रा
योगेश्वर अपनी तरह घूमने वाले पार्टनर की तलाश में थे और उन्हें उसी तरह का पार्टनर भी मिला। सुषमा भल्ला से शादी करने के बाद जब भी समय मिलता था दोनों ही घूमने के लिए निकल जाते थें। शादी के बाद दिल्ली की हर जगह दोनों साथ में ही घूमने निकलते थें। (Yogeshwar And Sushma Bhalla Royal Enfield Trip) इस तरह घूमने का सिलसिला शुरू हुआ और इस कहानी में हर रोज नहीं जगह शामिल हो जाती थी। उन्होंने कहा था कि 'शादी के बाद बुलेट से पहली बार दिल्ली से शिमला घूमने गए थे'।
Recommended Video
रिटायरमेंट के बाद सफर की शुरुआत
बच्चों की पढ़ाई खत्म होने और रिटायरमेंट के बाद सफर की शुरुआत होती है। तक़रीबन 2011 में काम से रिटायरमेंट लेने के बाद योगेश्वर अपनी पत्नी सुषमा भल्ला के साथ अलग-अलग जगहों की यात्रा पर निकल पड़ते हैं। खबर के अनुसार बुलेट पर सवार होकर योगेश्वर अपनी पत्नी सुषमा भल्ला के साथ अभी तक लगभग 22 देश घूम चुके हैं। इसमें नेपाल, भूटान, दुबई, जर्मनी, रोम, स्विट्जरलैंड, टर्की आदि देश शामिल हैं। (भारत की 5 राजकुमारियों ने किए अनोखे काम)
एडवेंचर से भरपूर रहा सफर
योगेश्वर और सुषमा भल्ला को सर्फ घूमने का ही शौक नहीं है, बल्कि सफ़र के दौरान एडवेंचर एक्टिविज का भी भरपूर मज़ा उठाया है। इन दोनों ने सफ़र के दौरान रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग आदि एक्टिविज का भरपूर लुत्फ़ उठाया है। आपको बता दें कि दोनों भारत के लगभग हर राज्य में भी घूम चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल, क्या सच में इनके ऊपर बन रही हैं फिल्म, जानें पूरी खबर
रियलिटी शो में आ चुके हैं नज़र
जी हां, योगेश्वर और उनकी पत्नी सुषमा भल्ला रियलिटी शो में भी नज़र आ चुके हैं। रणवीर सिंह की रियलिटी शो 'न्यू बिग रियलिटी' में इन दोनों को देखा गया था। इस शो में दोनों ने जीवन के प्रति उत्साह से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। दोनों ने रणवीर सिंह के लिए गिफ्ट भी लेकर आए थे। अब आपको मालूम चला चुका होगा कि यह कपल किस कदर प्रेरणादायक हैं जो घूमने का शौक रखते हैं। (मिलिए दीपाली शिवशंकर से)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@hz,fb)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।