herzindagi
pranjali awasthi boigraphy

कौन हैं प्रांजली अवस्थी जिन्होंनें 16 साल की उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी

Pranjali Awasthi: प्रांजली अवस्थी की कहानी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। इस आर्टिकल में जानें कि उन्होंने कैसे 16 साल की उम्र में 100 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी की।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-11, 17:00 IST

Pranjali Awasthi: प्रांजली अवस्थी की सफलता को देखकर लगता है कि उम्र सिर्फ और सिर्फ एक नंबर है। प्रांजली ने साल 2022 में अपना स्टार्टअप शुरू किया था, जो आज 100 करोड़ को हो गया है। उनकी कंपनी का नाम Delv AI है, जो प्रौद्योगिकी की दुनिया में रिसर्च और डेटा के लिए काम करती है। आइए जानते हैं प्रांजली अवस्थी की इंस्पायरिंग जर्नी। 

कौन हैं प्रांजली अवस्थी? (Who is Pranjali Awasthi)

Who is Pranjali Awasthi

  • प्रांजली की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने डोराल अकादमी चार्टर हाई स्कूल से पढ़ाई की है। हाइर एजुकेशन पूरी करने के बाद प्रांजली ने अलग-अलग पदं पर काम किया।
  • उन्होंने अपसिलोन पी इप्सिलोन (Upsilon Pi Epsilon) नाम की सोसाइटी के साथ वर्कशॉप हेड के रूप में काम किया। इसके बाद प्रांजली ने इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ रिसर्च इंटर्न के पद पर भी काम किया। जनवरी 2022 में उन्होंने खुद की AI कंपनी शुरू की। 
  • लिंक्डइन पर मौजूदा जानकारी के मुताबिक प्रांजली की कपंनी में 10 लोग काम कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ेंः  कौन हैं पलक मित्तल जिन्होंने IIIT Allahabad से पढ़ाई कर हासिल किया 1 करोड़ रुपये का पैकेज

प्रांजली ने पिता ली सिख (Pranjali Awasthi Father)

  • प्रांजली अपने स्टार्टअप के पीछे का पूरा श्रेय अपने पिता को देती हैं।  उन्होंने एक इवेंट के दौरान बताया, "प्रौद्योगिकी के प्रति मेरा जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था, जिसका श्रेय पिता को जाता है।" प्रांजली के पिता इंजीनियर हैं। वह 7 साल की उम्र में प्रोग्रामिंग शुरू करने के लिए अपने पिता से प्रेरित हुई थी। 
  • प्रांजली का कहना है कि उन्होंने बहुत कम समय में लगभग 3.7 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया। आज हर कोई उनकी सराहना कर रहा है। प्रांजली की कहानी सुनकर एक पंक्ति याद आती है कि "पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है।" 

क्या करती है प्रांजली अवस्थी की कंपनी (Pranjali Awasthi AI Company)

Pranjali Awasthi AI Company

बता दें कि प्राजली अवस्थी की कंपनी Delv AI इंटरनेट के बढ़ते चलन और दुनियाभर में उपलब्ध विशेष जानकारी को जल्दी से जल्दी खोजने में शिक्षक व लोगों की सहायता करना है। प्रौद्योगिकी दुनिया में उनका स्टार्टअप चर्चा पर है। शुरुआत से अपने गोल्स के लिए मेहनत करने का ही परिणाम है कि आज प्रांजली इस मुकाम पर हैं। उनकी इंस्पायरिंग स्टोरी हमें शिक्षा देती है। 

इसे भी पढ़ेंः  IAS टॉप करने वाली पहली विकलांग महिला इरा सिंघल, जिसे नौकरी के लिए लड़नी पड़ी थी कानूनी लड़ाई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Twitter     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।