190 करोड़ का फ्लैट और 13 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी, आखिर क्यों DLF Camellias में घर खरीदना इतना महंगा है? जानें सोसाइटी से जुड़ी बातें जिनसे आम लोग हैं अंजान

DLF Camellias Gurugram : मेट्रो सिटीज में अपना खुद का घर खरीदना एक बड़ी बात होती है। लेकिन लोग लोन या ईएमआई प्रोसेस को पूरा करके ठीक-ठाक 1-2 बीएचके फ्लैट खरीद लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि गुरुग्राम के डीएलएफ कैमेलियास में अपना फ्लैट खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। यहां हाल ही में एक फ्लैट 100 करोड़ रुपए का बिका है, जिसे एक ब्रिटिश बिजनेसमैन ने खरीदा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। चलिए नीचे लेख में जानिए क्या फ्लैट से जुड़ी 5 बातें, जिससे आम लोग अंजान हैं-
image
image

Why is DLF Camellias so expensive:गुरुग्राम को लंबे समय से कॉर्पोरेट सेक्टर की राजधानी माना जाता रहा है। हालांकि यह शहर न केवल कॉर्पोरेट सेक्टर बल्कि यहां पर मिलने वाले महंगे फ्लैट्स का भी प्रतीक बन गया है। अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इतने भी क्या महंगे फ्लैट्स है। बता दें कि यहां पर स्थित डीएलएफ कैमेलियास सोसायटी है, जहां अमीर नहीं बल्कि अति-अमीर लोग रहना पसंद करते हैं। गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 4 में फैला डीएलएफ का अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट द कैमेलियास आज शहर का सबसे महंगा ठिकाना है, जहां एक अपार्टमेंट की कीमत लग्जरी कारों की एंजेसी की कीमत को टक्कर दे सकता है। हाल ही में यहां एक फ्लैट 100 करोड़ रुपए का बिका है, जिसे एक ब्रिटिश बिजनेसमैन ने खरीदा है। चलिए इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी चीजें इस अपार्टमेंट को खास बनाता है।

डीएलएफ कैमेलियास में कौन से लोग रहते हैं?

Which famous people live in DLF Camellias

इस सोसाइटी में दुनिया के कई व्यापारी और कारोबारी दिग्गजों ने यहां पर खुद का घर खरीद रखा है। इस सोसाइटी में एक नया नाम शामिल हुआ, जो लंदन के अरबपति सुखपाल सिंह अहलूवालिया है। इन्होंने हाल ही में 100 करोड़ रुपये की कीमत का 11,416 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। दिल्ली के लुटियंस जोन में पहले से ही एक आलीशान बंगले के मालिक अहलूवालिया अब कैमेलियास को अपना घर कहने वाले नामचीन नामों में शामिल हो गए हैं।

इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर के सीईओ ऋषि पार्टी ने 16,290 वर्ग फुट का एक पेंटहाउस 190 करोड़ रुपये में खरीदा। 2 दिसंबर, 2024 को तय हुए इस सौदे में 13.30 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान शामिल था, जो गुरुग्राम के रियल एस्टेट इतिहास में सबसे अधिक भुगतानों में से एक है।

इतना ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में शुमार एक और नाम मेकमाईट्रिप के फाउंडर दीप कालरा, जिन्होंने अपनी पत्नी अमृता के साथ मिलकर 46.25 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा।

इसे भी पढ़ें-खान मार्केट समेत ये हैं भारत की सबसे महंगी जगह, जानें वजह

क्या है डीएलएफ कैमेलियास की खासियत?

  • डीएलएफ कैमेलियास सिर्फ एक लक्जरी सोसाइटी नहीं बल्कि एक खास लाइफस्टाइल का प्रतीक है। नीचे जानिए आखिर कौन सी चीजें इस जगह को बनाता है खास
  • अद्वितीय आर्किटेक्चर और डिजाइन- किसी भी जगह को उसकी बनावट और मॉर्डनाइजेशन की झलक उसे अलग बनाता है। डीएलएफ कैमेलियास अपार्टमेंट को इस तरह से बनाया गया है कि फ्लैट से गोल्फ कोर्स का बेहतरीन व्यू देखने को मिलता है। हर बिल्डिंग अपनी खूबसूरती और डिजाइन के लिए जानी जाती है, जिससे हर घर मालिक को एक अनोखा अनुभव मिलता है।
  • प्राइवेट लिफ्ट- इस सोसाइटी में रहने वाले हर परिवार के लिए एक अलग और प्राइवेट लिफ्ट की सुविधा है। यह निवासियों को पूरी तरह से प्राइवेसी और सुविधा देती है जो एक आम सोसाइटी में मिलना मुश्किल है।
  • वर्ल्ड-क्लास क्लब हाउस- यहां का क्लब हाउस जिसे द कैमेलियास क्लब कहा जाता है, 1.5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। यह क्लब केवल रेजिडेंट्स के लिए ही नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा वीआईपी सदस्यों के लिए भी है।
  • AI-आधारित सुरक्षा- डीएलएफ कैमेलियास में सुरक्षा का स्तर बेहद उच्च है। यहां की पूरी सुरक्षा व्यवस्था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। हर एंट्री और एग्जिट को हाई-टेक कैमरों और AI मॉनिटरिंग के जरिए ट्रैक किया जाता है।
  • स्पेसिफिक कम्युनिटी- यह सोसाइटी न केवल एक घर बल्कि खास कम्युनिटी है। यहां दुनिया भर के बड़े बिजनेसमैन, सीईओ और हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं, जिससे एक एक्सक्लूसिव माहौल बनता है।

किस प्रोजेक्ट के तहत बना डीएलएफ कैमेलियास सोसयाटी?

Dlf the camellias society for saleसाल 2014 में 22,500 रुपये प्रति वर्ग फुट की आधार कीमत पर लॉन्च हुए इस प्रोजेक्ट की दरें साल 2025 तक लगभग 85,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई हैं। यहां एक औसत फ्लैट की कीमत करोड़ों में होती है जबकि सबसे बड़े पेंट हाउस आसानी से 150-200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे रिहायशी इलाके, सोच से भी ऊपर है इनका किराया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-luxuryresidences


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • डीएलएफ कैमेलियास में कितने बीएचके फ्लैट हैं?

    डीएलएफ कैमेलियास में 4 BHK, 5 BHK, या 6 BHK के फ्लैट उपलब्ध हैं।
  •  गुड़गांव की सबसे महंगी सोसायटी कौन सी है?

    गुड़गांव की सबसे महंगी सोसायटी द कैमेलियास है।