कलर्स टीवी और जिओ हॉटस्टार पर कल बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हुआ। सलमान खान ने अपने जबरदस्त अंदाज में शो की शुरुआत की और घर में 16 सदस्यों ने कदम रखा। इस सीजन में बिग बॉस की नहीं, बल्कि घरवालों की सरकार चलेगी। घर में अशनूर कौर ने पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर घर में कदम रखा। उनकी एंट्री को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं और अब टीवी पर अपनी सीधी-साधी इमेज के लिए फेमस अशनूर के टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में लॉक हो गई हैं। अशनूर ने घर में कदम रखने के साथ ही कहा है कि ट्रॉफी जीतना उनका मकसद है। 21 साल की उम्र में ही अशनूर करोड़ों की मालकिन हैं और लंबे समय से वह टीवी और फिल्मों में काम कर रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं अशनूर कौर से जुड़ी कुछ खास डिटेल्स।
5 साल की उम्र से काम कर रही हैं अशनूर कौर
अशनूर कौर टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने 5 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और 'झांसी की रानी' में काम किया था। इसके बाद वह 'साथ निभाना साथिया', 'पटियाला बेब्स', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'देवों के देव महादेव' समेत कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। वह लगभग 16 सालों से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
Shuru ho gayi hai raat humaare pehle contestant Ashnoor ke saath! Do you love to see her dance?
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) August 24, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 Grand Premiere, streaming now on #JioHotstar aur raat 10:30 baje @colorstv par.#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar@ashnoorkaur03 pic.twitter.com/x0mLct6j7K
इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपना एक मेकअप ब्रांड भी लॉन्च किया है। अशनूर इस उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं। वह संजू और मनमर्जिया जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स से है अशनूर का कनेक्शन
View this post on Instagram
'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट रह चुके रोहन मेहरा, अशनूर के काफी करीब हैं। दोनों ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भाई-बहन का रोल प्ले किया था और असल जिंदगी में भी अशनूर उन्हें अपना भाई मानती हैं और हर साल उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। उन्होंने रोहन के साथ कई फोटोज भी अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर की हैं। इसके अलावा, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट हिना खान और करण मेहरा के साथ भी अशनूर, स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। ऐसे में ऑडियन्स को उम्मीद है कि अशनूर को गेम का आइडिया होगा और वह अच्छा परफॉर्म करेंगी।
चुप बैठने वालों में से नहीं हूं
अशनूर कौर से घर में एंट्री से पहले दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई घर में उनकी उनके दोस्ती निभाएगा, तो वह जरूर निभाएंगी और अगर कोई उनके साथ गलत करेगा, तो वह चुप नहीं बैठेंगी। उनका फोकस ट्रॉफी जीतने पर होगा।
View this post on Instagram
अशनूर कौर आपको कितनी पसंद हैं और बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों