Bigg Boss 19: कौन हैं बिग बॉस के घर में कदम रखने वाली पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर? 21 साल की उम्र में हैं करोड़ों की मालकिन...शो के कई एक्स कंटेस्टेंट्स से है सीक्रेट कनेक्शन

बीती रात बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने पहली कंटेस्टेंट के रूप में घर में कदम रखा है। बता दें कि एक्ट्रेस 5 साल की उम्र से ही टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
image
image

कलर्स टीवी और जिओ हॉटस्टार पर कल बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हुआ। सलमान खान ने अपने जबरदस्त अंदाज में शो की शुरुआत की और घर में 16 सदस्यों ने कदम रखा। इस सीजन में बिग बॉस की नहीं, बल्कि घरवालों की सरकार चलेगी। घर में अशनूर कौर ने पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर घर में कदम रखा। उनकी एंट्री को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं और अब टीवी पर अपनी सीधी-साधी इमेज के लिए फेमस अशनूर के टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में लॉक हो गई हैं। अशनूर ने घर में कदम रखने के साथ ही कहा है कि ट्रॉफी जीतना उनका मकसद है। 21 साल की उम्र में ही अशनूर करोड़ों की मालकिन हैं और लंबे समय से वह टीवी और फिल्मों में काम कर रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं अशनूर कौर से जुड़ी कुछ खास डिटेल्स।

5 साल की उम्र से काम कर रही हैं अशनूर कौर

अशनूर कौर टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने 5 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और 'झांसी की रानी' में काम किया था। इसके बाद वह 'साथ निभाना साथिया', 'पटियाला बेब्स', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'देवों के देव महादेव' समेत कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। वह लगभग 16 सालों से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपना एक मेकअप ब्रांड भी लॉन्च किया है। अशनूर इस उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं। वह संजू और मनमर्जिया जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 19 Premiere Update: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत, नए कंटेस्टेंट्स, नया थीम और पहले ही दिन जबरदस्त हंगामा

बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स से है अशनूर का कनेक्शन

'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट रह चुके रोहन मेहरा, अशनूर के काफी करीब हैं। दोनों ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भाई-बहन का रोल प्ले किया था और असल जिंदगी में भी अशनूर उन्हें अपना भाई मानती हैं और हर साल उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। उन्होंने रोहन के साथ कई फोटोज भी अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर की हैं। इसके अलावा, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट हिना खान और करण मेहरा के साथ भी अशनूर, स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। ऐसे में ऑडियन्स को उम्मीद है कि अशनूर को गेम का आइडिया होगा और वह अच्छा परफॉर्म करेंगी।

चुप बैठने वालों में से नहीं हूं

अशनूर कौर से घर में एंट्री से पहले दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई घर में उनकी उनके दोस्ती निभाएगा, तो वह जरूर निभाएंगी और अगर कोई उनके साथ गलत करेगा, तो वह चुप नहीं बैठेंगी। उनका फोकस ट्रॉफी जीतने पर होगा।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में हुई लेस्बियन कपल की एंट्री, कौन हैं आदिला और फातिमा...जिन्होंने अपने प्यार की खातिर खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

अशनूर कौर आपको कितनी पसंद हैं और बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP