कौन हैं पलक मित्तल जिन्होंने IIIT Allahabad से पढ़ाई कर हासिल किया 1 करोड़ रुपये का पैकेज

Palak Mittal Bags 1 Crore Package: आईआईआईटी इलाहाबाद (IIIT Allahabad) की स्टूडेंट पलक मित्तल ने Amazon में जॉब हासिल करने के लिए कैसे पढ़ाई की? इस आर्टिकल में जानें। 

 
palak mittal bags  crore package from amazon

Palak Mittal Bags 1 Crore Package: पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई चाहता है कि उसे अच्छी सैलरी मिले। इन दिनों पलक मित्तल नाम की स्टूडेंट भी अपने पैकेज की वजह से वाहवाही लूट रही हैं। उन्होंने 1 करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है, जो एक बड़ा नंबर है। आइए जानते हैं उनसे संस्थान के बारे में और समझते हैं कि उन्होंने पढ़ाई कैसे की।

कौन हैं पलक मित्तल? (Who is Palak Mittal)

Who is Palak Mittal

पलक मित्तल ने इलाहाबाद के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से बीटेक किया है। उन्होंने अपनी स्कूलिंग सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल से पूरी की है। Amazon के साथ काम करने से पहले पलक मित्तल सेल्स फोर्स और हैक इन द नॉर्थ जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं। (इन टिप्स को अपनाकर चुनें बेस्ट ऑनलाइन कोर्स)

पलक मित्तल ने लर्निंग पर रखा ध्यान

पढ़ाई के साथ-साथ पलक मित्तल में लर्निंग का बहुत ख्याल रखा। उन्होंने सिस्टम डिज़ाइन, एसक्यूएल, सीआई/सीडी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर क्लाउड कंप्यूटिंग, रनटाइप्स, अमेजन क्लाउडवॉच, टाइप्स्क्रिप्ट जैसे कौशल सीखने पर फोकस रखा। मौजूदा समय में पलक सॉफ्टवेयर डेवलेपर के रूप में कार्य कर रही हैं।

फोन पे कंपनी के साथ कर रही हैं काम

मौजूदा समय में पलक फोन पे कंपनी के साथ काम कर रही हैं। जो बेंगलुरु में स्थित है। उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही पाठ्यक्रम के अलावा और भी बहुत कुछ सीखा, जिसका लाभ उन्हें कॉलेज के बाद मिल रहा है।

आईआईआईटी इलाहाबाद से पढ़ाई करने के फायदे

iiit allahabad palak mittal

बता दें कि पलक मित्तल आईआईआईटी इलाहाबाद की अकेली धुंदर स्टार्स नहीं हैं। आईआईआईटी इलाहाबाद के एक अन्य छात्र अनुराग मकाडे भी बहुत बड़ा पैकेज हासिल कर सकते हैं। बीटेक जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए आप भी आईआईआईटी इलाहाबाद से पढ़ाई कर सकते हैं। (ये फिमेल आईएएस अफसर भी कर चुकी हैं यूपीएससी में टॉप)

इसे भी पढ़ेंःHZ Exclusive: 'वातावरण में ढलना नहीं बल्कि उसे बदलना है..' IAS सोनल गोयल ने दिया महिलाओं को ये संदेश

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP