
यूपीएससी परीक्षा क्रैक करना बेहद मुश्किल होता है और केवल कुछ लोग ही इस परीक्षा को क्रैक कर पाते हैं। यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने के लिए मेहनत के साथ-साथ धैर्य रखना भी जरूरी है क्योंकि इस परीक्षा को क्रैक करने में कई अटेंप्ट भी लग जाते हैं। आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा की मां हमेशा उनके साथ खड़ी रही और उन्हें यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने के लिए प्रेरित किया। आइए जानते हैं आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा की इंस्पिरेशनल स्टोरी।

प्रीति चंद्रा राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी स्कूली और कॉलेज की शिक्षा राजस्थान से ही पूरी की। इसके अलावा प्रीति ने जयपुर के महारानी कॉलेज से एमए किया है। आपको बता दें कि आईपीएस ऑफिसर बनने से पहले प्रीति एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करती थी।(IAS, IPS या IFS किसकी सैलरी होती है ज्यादा?)इसके बाद उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काम किया। पत्रकार के रूप में अपने काम को करने के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया। उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की और उनकी मां ने भी उन्हें सबसे अधिक सपोर्ट किया।
इसे जरूर पढ़ें- IAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन
प्रीति चंद्रा के मन में हमेशा से कुछ बड़ा करने का जनून था और उनकी मां हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थी। यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी की और किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। प्रीति चंद्रा ने साल 2008 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस ऑफिसर बन गई।उन्होंने 255वीं रैंक हासिल की थी। आईपीएस अधिकारी बनने के बाद प्रीति चंद्रा की पहली पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में एसएसपी पद पर हुई. फिर बूंदी और कोटा में एसपी के पद पर तैनात हुई।
इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम
प्रीति चंद्रा पिछड़े इलाकों में जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों की समस्याओं को सुनती हैं और उनका निवारण करने की पूरी कोशिश करती हैं। आपको बता दें कि प्रीति ने देह व्यापार में लड़कियों को धकेलेने वाले गैंग का सच सभी के सामने पेश किया था। (स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS?)प्रीति की मां ने हमेशा उनका साथ दिया और आज प्रीति चंद्रा करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।