यूपीएससी की तैयारी कई लोग करते हैं पर उनमें से कुछ लोगों का ही सपना पूरा हो पाता है। आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस अधिकारी की इंस्पिरेशनल स्टोरी बताएंगे जिन्होंने कई बार असफलता का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी और अपने सपने को साकार किया। अपने सपने को हकीकत में बदलने वाली आईएएस अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने कैसे यूपीएससी की तैयारी की आइए जानते हैं।
आईएएस संजीता मोहपात्रा ने कहां से पूरी की है पढ़ाई?
आईएएस संजीता मोहपात्रा ओडिशा की रहने वाली हैं। वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी रुचि रखती थीं। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
अपने लक्ष्य और भविष्य को लेकर संजीता मोहपात्रा हमेशा से क्लियर थी। कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा दी लेकिन वह पहले प्रयास में असफल रहीं थीं।
इसे भी पढ़ेंः आईएएस ऑफिसर रुक्मिणी रियार छठी क्लास में हो गई थीं फेल, जानिए कैसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम
कैसे की यूपीएससी की तैयारी?
संजिता मोहपात्रा ने कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी, पर पहले प्रयास में असफलता से वह निराश हो गई और उन्होंने एक कंपनी ज्वॉइन कर ली। उन्होंने नौकरी के साथ तैयारी जारी रखी, लेकिन चौथे प्रयास में भी वह यूपीएससी परीक्षा क्रैक नहीं कर पाईं।
उन्होंने परीक्षा क्रैक करने के लिए नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और इस परिक्षा की तैयारी फिर से करने लगीं। संजीता मोहपात्रा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कोचिंग जॉइन नहीं की थी और वह इंटरनेट से पढ़ाई करती थीं। न्यूज इंडिया के अनुसार, संजीता ने ऑनलाइन स्टडी के साथ ही एनसीईआरटी किताबों और न्यूजपेपर पर भी काफी फोकस किया था। इसी बीच उनकी शादी भी हो गई थी पर उनकी यूपीएससी की तैयारी में उन्हें अपने ससुरालवालों का पूरा सपोर्ट मिला।5वें प्रयास में उनकी कठोर मेहनत रंग लाई और वह आईएएस अधिकारी बन गईं।
इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम
आपको आईएएस संजीता मोहपात्रा की इंस्पिरेशनल स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों