अगर आप किसी सपने को पूरा करना चाहती हैं, तो उसके लिए आपको बहुत मेहनत और मन से पूरी तैयारी करनी होती है। आईएएस अंबिका रैना ने यूपीएससी 2022 परीक्षा में 164 वीं रैंक हासिल की थी। जम्मू-कश्मीर की रहने वाली अंबिका ने कैसे UPSC एग्जाम के लिए तैयारी की। आइए हम आपको बताते हैं।
आईएएस अंबिका रैना ने कहां से पूरी की पढ़ाई?
अंबिका रैना का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। पापा की ट्रांसफरेबल जॉब होने की वजह से उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में रहकर अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। अंबिका रैना ने गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सीईपीटी यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया कंप्लीट की है।
साल 2020 में ग्रेजुएशन पूरा होने से पहले ही उन्हें स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में स्थित एक कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिल गया था लेकिन उन्होंने UPSC एग्जाम के लिए तैयारी करने का फैसला लिया।
इसे भी पढ़ेंःIAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन
आईएएस अंबिका रैना ने कैसे की UPSC एग्जाम की तैयारी?
अंबिका रैना ने हर प्रयास के बाद अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव किया और मॉक टेस्ट पर भी बहुत अधिक फोकस करती थी क्योंकि इससे उन्हें अपनी तैयारी का पता चलती था। उन्होंने पिछले सालों के प्रश्न पत्रों से भी अपनी तैयारी को बेहतर किया और ज्यादा से ज्यादा समय यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में दिया।
उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि 100 से ज्यादा टॉपर्स के इंटरव्यू भी देखें थे और उनकी स्ट्रैटेजी को समझकर अपना स्टडी प्लान बनाया था। यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए उन्होंने सिलेबस, पिछले सालों के प्रश्न पत्र, टॉपर्स कॉपी और इंटरव्यू व आंसर राइटिंग प्रैक्टिस को अपनी नीव बनाई थी।इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम
आईएएस अंबिका रैना ने लिमिटेड बुक्स से ही पढ़ाई की और पिछली असफलताओं से सीख कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने किन विशिष्ट पुस्तकों से तैयारी की थी। आईएएस अंबिका रैना ने राजनीति विज्ञान के लिए एम. लक्ष्मीकांत की पुस्तक, आधुनिक इतिहास के लिए स्पेक्ट्रम बुक्स प्राइवेट लिमिटेड की पुस्तक, भूगोल के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें, पर्यावरण अध्ययन के लिए शंकर आईएएस अकादमी की पुस्तक, कला और संस्कृति पर नितिन सिंघानिया की पुस्तक से पढ़ाई की थी।
आपको आईएएस अंबिका रैना के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों